पीएम किसान निधि योजना 2021

पीएम किसान निधि योजना 2021 | Registration & Check Beneficiary List

PM Kisan Update –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त नवंबर 2021 को आनी है, लेकिन यदि अभी तक आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो तुरंत करवाएं।

आवेदन करने के बाद आप हर वर्ष Rs. 6000 रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता का लाभ ले सकते है। यदि आप इसमें Apply कर चुके है तो नीचे दी गई बेनेफिशरी लिस्ट में अपना नाम और स्टेटस चेक कर सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात 01-12-2018 में की गई थी।

इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को 6 हजार रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता पहुँचाना रहा है।

करीब 11.97 करोड़ से अधिक किसानों को हर वर्ष 2-2 हजार की 3 किस्तों में पैसे उनके खातों में भेजे जाते है, ताकि उन्हें कुछ आर्थिक सहायता मिल सके।

अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi के तहत इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी।

1 पीएम किसान योजना की योग्यताएँ

PM Kisan Yojana में आवेदन करने के लिए क्या योग्यताए है –

1. किसान भारतीय नागरिक होना चाहिये।
2. उसके बाद खुद का खेत (कृषि भूमि) होनी चाहिये।
3. खेत 2 हेक्टेयर या उससे कम क्षेत्रफल का होना जरुरी है।
4. योजना के लाभ के लिए एक जनधन खाता या बचत खाता होना जरुरी है।
5. किसान की खेत संस्थागत भूमि में भी होना चाहिये।

2 पीएम किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को Follow करे –

1: सबसे पहले New Registration पर जाए –

पीएम किसान निधि योजना 2021
पीएम किसान निधि योजना 2021

2: अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर, Continue पर क्लिक कर दे।

3: जिसके बाद यदि आपका रजिस्ट्रेशन पहले से हो चूका है तो आपको कुछ ऐसा पॉपअप मिल जाएगा –

पीएम किसान निधि योजना 2021
पीएम किसान निधि योजना 2021

4: और यदि नहीं हुआ है तो आपको PM Kisan New Regitration के लिए Yes पर क्लिक कर देना है –

पीएम किसान निधि योजना 2021
पीएम किसान निधि योजना 2021

5: उसके बाद अगले Page में आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा, जिसे आपको सावधानी पुर्वक भरना है।

6: फिर Save पर क्लिक करके, फॉर्म को सेव कर लेना है।

7: अब Next Step में आपको अपने खसरा खाता नंबर यानी जमीन की जानकारी डालनी होगी।

इसके लिए आप अपने खसरा नंबर या भुलेख का पता लगा सकते है –

8: फिर उसे भी Save करले और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रेफरेंस नंबर संभाल कर रख ले।

इस तरह से आपका PM Kisan Smman Nidhi के तहत रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

3 किसान योजना के जरुरी डॉक्यूमेंट

PM Kisan Yojana में आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज अनिवार्य है –

  1. Aadhaar Card
  2. Bank Account Details
  3. Residential Certificate
  4. Agriculture Land Papers

बेनेफिशरी लिस्ट कैसे चेक करे

अब यदि आप पहले ही PM किसान सम्मान निधि में अप्लाई कर चुके है तो नीचे दी गई प्रक्रिया से अपना नाम PM Kisan Beneficiaries List 2020 में देख सकते है –

  • सबसे पहले यहाँ क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा –

पीएम किसान निधि योजना 2021

पीएम किसान निधि योजना 2021

अब यहाँ आपको निम्न सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा। जैसे –

  • State
  • District
  • Sub-District
  • Block
  • Village
  • उसके बाद Get Report पर क्लिक कर देना है।
  • और आपके सामने कुछ इस तरह की लिस्ट होगी –

    पीएम किसान निधि योजना 2021
    पीएम किसान निधि योजना 2021
  • जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

5 बेनेफिशरी स्टेटस कैसे देखे

जिन लोगो को नहीं पता उन्हें मैं बता दूँ की Beneficiary List यह बताती है की आपका नाम Kisan Credit Card (KCC) लाभार्थियों की सूची में शामिल है की नहीं।

जबकि Beneficiary Status आपकी PM Kisan Yojana में प्राप्त होने वाली किस्तों की जानकारी देता है।

बेनेफिशरी स्टेटस कैसे देखे?

  • पहले यहाँ परक्लिककरे।
  • फिर आपको कुछ ऐसा पेज मिलेगा –
पीएम किसान निधि योजना 2021
पीएम किसान निधि योजना 2021
  • अब यहाँ आपको अपने आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर किसी भी एक को Enter कर देना है।
  • जिसके बाद Get Dataपर क्लिक कर देना है।
  • आपको अपना Beneficiary Status मिल जाएगा।

6 प्राप्त होने वाली किस्ते

2018 से अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कुछ इस प्रकार से किसानों को किस्ते मिली है –

AUG-NOV 2021-22  : 9,91,10,961
APR-JUL 2021-22  : 11,06,91,380
DEC-MAR 2020-21  : 10,23,04,891
AUG-NOV 2020-21  : 10,22,75,829
APR-JUL 2020-21  : 10,49,23,987
DEC-MAR 2019-20  : 8,95,54,575
AUG-NOV 2019-20  : 8,76,18,166
APR-JUL 2019-20  : 6,63,17,649
DEC-MAR 2018-19  : 3,16,06,630

7 पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त कब आएगी

हर वित् वर्ष में पहली क़िस्त के रूप में 2000 रुपये 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी क़िस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च के बीच आती है। ये किस्तें किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रान्सफर की जाती हैं।

8 पीएम किसान योजना की क़िस्त क्यों अटक जाती है

कभी-कभी सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के बावजूद किसानों के अकाउंट में पैसे नहीं पहुंचते है। इसकी सबसे बड़ी वजह किसान के आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट में गलती का होना हो सकता है। इसके आलावा बैंक खाते के नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेल्लिंग में मिसमैच करना या फिर गलत IFSC कोड का भरे जाने के कारण क़िस्त अटक सकती है।

इसे भी पढ़ें: जैविक खेती क्या है

9 पीएम किसान योजना में आधार लिंक करे

कई सारे किसान भाइयों का पीएम किसान योजना में आवेदन रिजेक्ट हो जाता है, जिसमे सबसे बड़ा कारण होता है उनका आधार कार्ड लिंक ना होना।

आप नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना आधार को लिंक करके PM किसान योजना का लाभ ले सकते है –

  • सबसे पहलेEdit Aadhaar Details पर जाए – क्लिक
  • उसके बाद आपको कुछ ऐसा पेज मिलेगा –
पीएम किसान निधि योजना 2021
पीएम किसान निधि योजना 2021
  • इसमें अपना आधार नंबर और केप्चा डालकर, Search पर क्लिक करे।
  • अब अगले पेज में आपको अपने आधार पर अंकित नाम और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • आखिर में Update पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन हो जाएगा।

10 रिजेक्शन के कारण

नीचे दिए गए कंडीशन के कारण आपको किसान सम्मान निधि योजना में 6000 की वार्षिक सहायता का लाभ नहीं मिल पाएगा –

  1. अगर जमीन आपके नाम की ना होकर आपके पिता या दादा के नाम की हो और आपमें उसमे खेती करते हो।
  2. यदि आपकी जमीन Institutional land (संस्थागत भूमि) के अंतर्गत आती है।
  3. यदि किसान कोई 10 हजार से अधिक वाली सरकारी पेंशन का लाभ ले रहा है।
  4. व्यक्ति अगर प्रोफेशनल्स कार्य, जैसे CA, Doctor, Engineer वाले कार्य करने के साथ साथ किसानी भी करता हो।
  5. किसान या उसका परिवार संवैधानिक या किसी सरकारी पद पर कार्य कर रहा हो।
  6. फॉर्म में किसी प्रकार की गलत जानकारी देने या Spelling Mistake करने पर भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

11 पीएम किसान ऐप्प

किसान सम्मान निधि योजना के तहत PM Kisan App भी लौंच किया गया है –

पीएम किसान निधि योजना 2021
पीएम किसान ऐप्प

जिसमे आप कई तरह के काम Online ही कर सकते है, जैसे –

  • Beneficiary Status चेक करना।
  • Aadhar Card Details में सुधार करना।
  • New Registration करना।
  • PM Kisan Yojana Details और
  • हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी।

ध्यान दे  अब PM Kisan App के तहत Farmers & Traders अपने कृषि उत्पादन को ट्रासपोर्ट करने के लिए सीधे Vehicle Providers से बात कर सकते है।

12 शिकायत कैसे करे

यदि आप PM Kisan Yojana के लिए योग्य है और आपने बिना गलती करते हुए सही तरीके से आवेदन किया। उसके बाद भी आपका नाम Beneficiary List में नहीं आया है तो आप यहाँ संपर्क कर सकते है –

PM Kisan Contact Number
Toll-Free No: 18001155266 । 155261
Helpline No: 0120-6025109
Other No: 011 23381092
Official Site: pmkisan.gov.in
Email ID: pmkisan-ict@gov.in

इसे भी पढ़ें : जीवामृत बनाने का तरीका

13 पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

आप भी अपने सवाल मुझे Comment Box में पूछ सकते है, क्योकि हम सभी सवालों के जवाब देते है –

Q.1 पीएम किसान योजना में किन्हें 6000 का लाभ मिलेगा?

Ans: छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को जिन्क्से पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की जमीन है।

Q.2 PM Kisan Scheme में किस्त आई है कि नहीं कैसे पता करे?

Ans: इसके लिए आप Beneficiary Status Check कर सकते है या Missed Call देकर बैलेंस विवरण देख सकते है।

Q.3 क्या वो किसान इस योजना का लाभ ले सकता है, जिसके पास जमीन नही है?

Ans: नहीं। PM Kisan Yojana का फायदा लेने के लिए आपके पास भूमि होना जरुरी है।

Q.4 Self Registered या CSC Farmer Status कैसे चेक करे?

Ans: इसके लिए Official Portal पर जाए >> फिर Farmers Corner में और >> अब Status of Self Registered पर क्लिक करना है और आखिर में आधार नंबर डालकर आप स्टेटस देख सकते है।

Q.5 PM Kisan Samman Nidhi Yojana की अगली किस्त कब आएंगी?

Ans: जैसे की आपने ऊपर पढ़ा कि पहली क़िस्त दिसम्बर से मार्च , दूसरी अप्रैल से जुलाई तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवंबर के बीच आ जाएगी।

Conclusion: 

आशा है कि ऊपर दी गई जानकारी से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में Apply कर पाएँगे। यदि इसके आलावा आपका कोई सवाल है तो हमें Comment Box में जरूर लिखें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment