Airtel Data Loan in Hindi – एयरटेल सिम में डाटा लोन कैसे लें?
अधिकांश टेलिकॉम नेटवर्क कंपनियां क्रेडिट लोन प्रदान करती हैं, जो विभिन्न कंपनी के नियमों और शर्तों के अनुसार एक निश्चित सेवा शुल्क के साथ वापस किया जा सकता है। भारत में एयरटेल भी एक बहुत ही लोकप्रिय टेलिकॉम नेटवर्क कंपनी है जो अपने ग्राहको को कई प्रकार के क्रेडिट लोन प्रदान करती है। ऐसे में यदि आप एक एयरटेल यूज़र है और आपको Airtel Sim me किसी तरह Loan के की आवश्यकता पड़ती है, तो आप यहा जानिए Airtel Me Data Loan Kaise Le
कोई भी एयरटेल का ग्राहक कॉल करने या फिर इंटरनेट सेवा का लाभ लेने के लिए, पर्याप्त टॉकटाइम या डाटा बैलेंस न होने पर लोन ले सकता है। एयरटेल टॉकटाइम लोन या डेटा लोन लेकर ग्राहक आसानी से कम बैलेंस या डाटा बैलेंस ख़त्म होने पर किसी तरह की समस्या से बच सकते हैं, इसके लिए दो रास्ते कंपनी देती है जिसमे से एक है नंबर डायल करना और दूसरा यूएसएसडी आधारित सेवा का इस्तेमाल करना।
एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए Web सर्फिंग के लिए 3g/4g Internet डाटा लोन प्रदान करता है। डाटा लोन के लिए Airtel 2 दिनों के लिए 27 रुपये में 80MB Data प्रदान करता है, फिर वैधता समय अवधि ख़त्म होने के बाद Airtel द्वारा मेन शेष बेलेन्स अमाउंट में से Loan Amount अपनेआप काट लेता है।
Airtel का ऑनलाइन डाटा लोन कैसे लें? (How to get Airtel SIM operator data loan in Hindi)
Online Airtel ka data loan kaise len: अगर आप एयरटेल कंपनी के सिम को इस्तेमाल करते हैं और इमरजेंसी में आपको डाटा लोन की आवश्यकता पर जाती है, तो आपकी सिम लगभग 90 दिनों की पुरानी होनी चाहिए और साथ में आप किसी भी प्रकार का पहले से कोई लोन लिए ना हो, अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो बड़ी ही आसानी से एयरटेल में डाटा लोन को प्राप्त कर सकते हैं और अब चलिए आगे जानते हैं, कि कैसे आप एयरटेल में ऑनलाइन डाटा लोन को ले सकते हैं? और इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे निम्नलिखित रुप में विस्तार पूर्वक से बताई गई है।
(Airtel USSD Code for Data Loan) Airtel Data Loan Kaise Le?
एयरटेल इंटरनेट डेटा लोन लेने के लिए एयरटेल यूएसएसडी कोड नीचे दिए गये है, लेकिन डेटा लोन के लिए अप्लाइ करने से पहले इसकी नियम और शर्तें ज़रूर पढ़ लेनी चाहिए, जो इस प्रकार है, जैसे –
Airtel Data Loan Terms & Conditions
- डाटा लोन सेवा तब ही काम करती है जब आपके एयरटेल का मेन बैलेंस 5 रुपये से कम हो
- लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपका एयरटेल नंबर 90 दिन पुराना होना ज़रूरी है
- एयरटेल लोन की वापसी के समय अतिरिक्त सेवा शुल्क लेता है
- जब भी आप अपने नंबर पर रिचार्ज करेंगे तो एयरटेल द्वारा लोन की राशि अपने आप कट जाती है
Airtel Sim me Internet Data Loan Kaise lete hai?
यूएसएसडी कोड की मदद से एयरटेल नेट डेटा लोन आसानी से लिया जा सकता हैं,
Airtel में USSD Code से 2G/3G/4G डाटा लोन लेने के लिए
अपने फोन पर Dial करे *141*567#
Dial Number for Airtel Data Loan
एयरटेल लोन नंबर डायल करके भी एयरटेल डेटा लोन लिया जा सकता हैं,
Airtel में Dial Number से 2G/3G/4G डाटा लोन लेने के लिए
अपने फोन पर Dial करे 52141 (टोल-फ्री हेल्पलाइन)
और, एयरटेल के सिस्टम इंस्ट्रक्शन का पालन करें।
Read it also:
2 thoughts on “Airtel Data Loan in Hindi – एयरटेल सिम में डाटा लोन कैसे लें?”