Bajaj Finserv EMI CARD | Bajaj Finserv EMI CARD क्या है ?

Bajaj Finserv EMI CARD | Bajaj Finserv EMI CARD क्या है ?

Bajaj Finserv EMI CARD एक ऐसी कंपनी है जो अलग-अलग किस्म के लोन देती है। इसके साथ-साथ यह कंपनी अपने ग्राहकों को एक No Cost EMI  कार्ड भी देती है।

जिसकी सहायता से जिस ग्राहक के पास यह NO COST EMI कार्ड होता है वह किसी ONLINE SHOPPING website से या फिर किसी बड़े लोकल स्टोर से जहां Bajaj Finance  की सुविधा होती है वहां से कोई भी चीज को No Cost EMI या फिर EMI पर कभी भी किसी समय खरीद सकते हैं।

Bajaj Finserv EMI CARD : All About 

  1. आप इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कैसे बनवा सकते हैं?
  2. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत होती है।
  3. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको किन-किन terms and condition को follow करना पड़ता है।
  4. आप इस कार्ड को कहां-कहां यूज कर सकते हैं और आप इस कार्ड को किस तरह से यूज कर सकते हैं। यानी आप इस कार्ड की सहायता से किसी भी वस्तु को EMI पर या फिर नो NO COST EMI पर किसी ऑनलाइन वेबसाइट से या फिर किसी लोकल स्टोर से किस तरह खरीद सकते हैं। इस कार्ड से किस वस्तु को खरीदने के बाद आप इसकी इंस्टॉलमेंट कैसे भरेंगे।
  5. आपको इंस्टॉलमेंट भरने के लिए कितने महीनों का या कितने दिनों का या फिर कितने सालों का समय दिया जाएगा।
  6. आपको डाउन पेमेंट कितना करना पड़ेगा अगर आप कोई वस्तु इस कार्ड के द्वारा खरीदते हैं।यानी अगर आप कोई वस्तु खरीदते हैं इस कार्ड की सहायता से तो आपको कितने पैसे भरने पड़ेंगे।
  7. अगर आप इस कार्ड से कोई वस्तु खरीदते हैं तो आपको बहुत से अलग तरह के extra charges भी क्या भरने पड़ते हैं। अगर भरने भी पढ़ते हैं? तो आपको वह charges कितने भरने पड़ते हैं?

Bajaj Finserv EMI CARD के लिए Documents

दोस्तों अगर आप ही कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको मुख्य तौर पर 4 दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ।

  1. सबसे पहले तो दोस्तों आपके पास एक PAN card जरूर होना चाहिए।
  2. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. आपको इस कंपनी को एक कैंसल्ड चेक भी देना होता है।
  4. आपको एक अलग से फॉर्म भी भरना पड़ता है जिसको duly signed ECS mandate फार्म भी कहा जाता है। आपको यह फॉर्म भरना पड़ता है।

तो आपको इन चारों दस्तावेजों की आवश्यकता होती है अगर आप इस Bajaj Finserv EMI CARD को बनवाना चाहते हैं।

Bajaj Finserv EMI CARD – Terms and Conditions

  1. तो अगर आप इस Bajaj Finserv EMI CARD. को बनवाना चाहते हैं तो आपको मुख्य तौर पर दो terms and conditions को मानना पड़ेगा।
  2. सबसे पहले आती है दोस्तों Age Limit. जिसके नाम से भी आप यह कार्ड बनवाना चाहते हैं उस व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से कम होती है तो उसको यह कार्ड नहीं बनवा के दिया जा सकता और यदि किसी व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक भी होती है तो भी वह यह कार्ड नहीं बनवा सकता।
  3. दूसरी शर्त यह है कि जिस व्यक्ति के नाम पर आपके कार्ड बनवाना चाहते हैं उस व्यक्ति का कोई ना कोई स्थाई आय का स्त्रोत होना चाहिए। चाहे वह कहीं किसी कंपनी में काम करता हो या फिर उसका अपना ही बिजनेस हो। उसका कोई ना कोई स्थाई तौर पर आय का स्त्रोत होना चाहिए।
  4. एक और बात भी आपको ध्यान रखनी होगी अगर आप कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर भी बहुत बढ़िया होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको यह कार्ड बनवा कर नहीं दिया जा सकता।

Bajaj Finserv CARD को कैसे बना सकते हैं?

Bajaj Finserv EMI CARD | Bajaj Finserv EMI CARD क्या है ?
Bajaj Finserv EMI CARD | Bajaj Finserv EMI CARD क्या है ?

अगर अभी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके मुख्य तौर पर दो तरीके हैं

  1. ऑनलाइन
  2. ऑफलाइन

Bajaj Finserv EMI CARD ऑफलाइन कैसे बनवा सकते हैं

पहला अगर आपके आसपास कोई बड़ा लोकल स्टोर है, जिसमें बजाज फाइनेंसर की सुविधा प्रदान की जाती है। आप वहां से भी कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप लोग किसी स्टोर से ही कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कौन सा लोकल स्टोर आपको यह बनवा कर दे सकता है? या फिर बना सकता है।

तो दोस्तों स्टोर में जाकर आपको कोई भी वस्तु को खरीदना है। जो 5000 से महंगी होनी चाहिए। उसके बाद आपको दुकानदार को यह बताना है कि आप इस वस्तु को Bajaj Finserv EMI CARD से खरीदना चाहते हैं। फिर आपको उसको बताना है कि आप यह  कार्ड बनवाना है। तब वह आपको एक representative से मिलवायेंगे। वह व्यक्ति आपसे दस्तावेज मांगेगा।

जो-जो हमने आपको दस्तावेज अभी पीछे बताए हैं, आपको वह सभी दस्तावेज उठाकर उसको दे देना है। जब आप उसको यह चारों के चारों दस्तावेज दे देंगे तब मैं आपका CIBIL Score चेक करेगा और उसी के आधार पर वह आपको यह कार्ड बनवा कर दे देगा।

Bajaj Finserv EMI CARD ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं

दोस्तों अगर आप इस कार्ड को ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहली शर्तो तो यह है कि आप पहले से ही बजाज के साथ जुड़े हैं।यानी कि आपने बाजार से पहले से ही कोई लोन लिया हुआ है या फिर आपने बजाज के साथ कोई बीमा करवाया हुआ है सीधे-सीधे भाषा में दोस्तों आप पहले से ही बजाज के ग्राहक होने चाहिए।

Bajaj Finserv EMI CARD : Installment Period

दोस्तों अगर आप इस कार्ड से कोई भी वस्तु खरीदना चाहते हैं तो आपको यह कंपनी कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने तक का ही समय देती है इसके बीच आपको इसकी सारी इंस्टॉलमेंट भरनी होती है।

Bajaj Finserv EMI CARD : Extra Charge

दोस्त बहुत से लोगों का यह कहना है कि अगर आपको इस कार्ड से कोई भी वस्तु खरीदे हैं, तो आपको बहुत से अलग-अलग तरह के  charges देने पड़ते हैं। दूसरी कंपनी ऐसा तब करती है जब आप कोई गलती करते हैं या फिर आपका इंस्टॉलमेंट समय पर नहीं आता। तो यह कंपनी कार्ड पर अलग-अलग तरह के चार्ज लगाने शुरु कर देती है।

तो दोस्तों आज आप जान गए होंगे कि किस तरह से आप इस Bajaj Finserv EMI CARD का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसको कैसे बना सकते हैं। आपकी उम्र क्या होनी चाहिए ? आपको कौन-कौन सी शर्तों का पालन करना चाहिए? आपको कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है? तो तुम आज इसको से बस इतना ही अगर आपको यह पोस्ट है अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों तक पहुंचायें । उनको भी इस कंपनी के बारे में बताएं और अगर आपको कोई भी सुझाव हो तो नीचे कमेंट में लिख सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment