Bandhan Bank personal loan | बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका

 

आज के समय में बैंक से लोन लेना जितना मुस्किल है उससे कहीं अधिक आसान भी है। यहाँ पर हम बंधन बैंक (Bandhan Bank) से लोन (loan) लेने का तरीका बता रहा हूँ। जैसा की हम पहले से सुनते आ रहे है कि कोई भी लोन लेने के लिए आपके पास दस्तवेज का होना अनिवार्य हैं। इसके बाद आप कम समय में bandhan-bank से personal loan ले सकते है।

Bandhan Bank Personal Loan

बंधन बैंक (Bandhan Bank) के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार दो दिन में डायरेक्ट बैंक account में loan देने का बात कही गई है। अगर आप बंधन बैंक का अकाउंट होल्डर है तो न्यूनतम एक लाख से पांच लाख तक का लोन ले सकते है।

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Bandhan Bank personal loan)

निचे दिए गए सभी पॉइंट आपसे मिलती है तो आप बंधन बैंक से ऋण लेने का पात्र हैं।

  • आवेदन कर्ता व्यक्ति वेतन भोगी (Salaried) या स्वयं नियोजित Self Employed) हो।
  • ऋण लेते समय आवेदन कर्ता की आयु 21 से 60 वर्ष होना चाहिए।
  • व्यक्ति न्यूनतम 06 महीनों से बंधन बैंक के साथ संबंध रखने वाला हो।
  • व्यक्ति अपने खाते से प्रत्येक महीने लेन-देन करता हो।

दस्तावेज (Document for Bandhan Bank personal loan)

Bandhan Bank से personal loan लेने के लिए इनमे से न्यूनतम दस्तवेज आवेदक के पास हो ।

  1. पहचान पत्र:- निर्वाचन पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट
  2. एड्रेस प्रूफ:- वोटर आयडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  3. हस्ताक्षर प्रमाण:- पासपोर्ट / पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. पिछले 6 माह का वेतन पर्ची
  6. अगर व्यक्ति वेतनभोगी है तो पिछले 2 वर्ष का पर्ची तथा स्व रोजगार करने वाला व्यक्ति के पास आय, बैलेंस शीट, पी एंड एल की गणना हो ।
  7. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद शाखा में सत्यापन के लिए मूल केवाईसी (KYC) दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।

Bandhan Bank में Online Apply कैसे करें ?

 

स्टेप 1

बंधन बैंक में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बंधन बैंक के ऑफिसियल साईट पर जाए या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।

https://www.bandhanbank.com/personal-loan.aspx

स्टेप 2

  • What is the eligibility criteria for this facility : – यहाँ पर view पर क्लिक कर योग्यता के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें ।
  • Apply now :- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे लिंक Apply Now पर क्लिक करें ।
Bandhan Bank personal loan
Bandhan Bank personal loan

स्टेप 3

इस पेज पर सभी बॉक्स में filled करें ।

  1. NAME:- आवेदन करता का पूरा नाम दर्ज करें ।
  2. EMAIL ID:- ईमेल आयडी दर्ज करें ।
  3. MOBILE NO:- सक्रीय मोबाइल नंबर टाइप करें ।
  4. CITY:- शहर का नाम सेलेक्ट करें ।
  5. PIN CODE:- पोस्टल कोड दर्ज करें ।
  6. SUBMIT:- सबमिट बटन दबाइए ।
Bandhan Bank personal loan
Bandhan Bank personal loan

Congratulation आपका आवेदन पूर्ण जमा हो गया है । जल्द ही बैंक के कर्मचारी आपसे कांटेक्ट करेंगे ।

Bandhan Bank personal loanersonal loan
Bandhan Bank personal loan

यहाँ पर खुलने वाला पेज पर Application Reference Number मिलेगा । इसे लेकर बैंक में जाएँ । आपके सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करने के बाद Bandhan Bank Personal Loan प्रदान करेगी।

इसे भी पढ़ें:

4 thoughts on “Bandhan Bank personal loan | बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका”

Leave a Comment