व्यवसाय को सफल कैसे बनाएं : Business Success Tips For Entrepreneurs in Hindi
इतिहास ऐसी कहानियों(Stories) से भरा पड़ा है जिसमें लाखों लोगों ने अपनी सोच, संकल्प और मेहनत के दम पर चंद रूपयों से करोड़ो रूपये का Business खड़ा कर दिया।
उनके सामने कई मुसीबतें आई, किस्मत ने कई बार उनका साथ नहीं दिया, लोगों ने उन पर भरोसा नहीं किया। कईयों के पास कॉलेज की डिग्री नहीं थी, कई लोगों ने बीच में ही स्कूल छोड़ दी थी, कई लोग बचपन में कई बार भूखे सोए।
उन सभी व्यक्तियों में कुछ बातें Common (एक सामान) थी जिसके कारण उन्होंने करोड़ो का साम्राज्य खड़ा कर दिया। व्यवसाय को सफल बनाने वाली ऐसी ही कुछ बातों (Business Success Tips) को हम आज हैप्पीहिंदी.कॉम पर share कर रहे है।
Golden Rules to Success in Business/Startup
Rule #1 : Risk
- असफलता के डर से मत डरो, जोखिम उठाओ (Take Risk)। जो लोग जोखिम उठाते है, किस्मत उनके साथ चलती है।
“जोखिम उठाने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्हें या तो जीत मिलती है या सीख”
Rule #2 : Failures
- असफलताओं (Failures) और मुसीबतों के लिए हमेशा तैयार रहें। जोखिम व्यवसाय का पहला कदम है और असफलता दूसरा। कोई भी व्यक्ति मुसीबतों और असफलताओं के बिना सफल नहीं हो सकता। असफलता आपको सफलता को स्वीकार करने योग्य बनाती है। असफलता से मिलने वाली सीख के दम पर ही आप सफलता की ओर आगे का रास्ता तय कर पाएंगे।
Rule #3 : Learning
- असफलताओं को एक सीख (Learn from Failures) के रूप में लीजिये। जल्दी सीखिए और आगे बढ़िए।
Rule #4 : Out of Box Thinking
- नए नए बिज़नेस आईडिया (Innovative Business Ideas) सोचिये। भीड़चाल में न चलकर, अलग तरीके से सोचिए (Out of Box Thinking) और नए प्रयोग कीजिए। अपने बिज़नेस आईडिया में विश्वास रखिए। सकता है शुरू में दुनिया आपको पागल समझे, लोग आपको सनकी कहें। लेकिन कुछ बड़ा करने के लिए आपको यह जोखिम उठानी होगी।
Business Success Tips For Entrepreneurs in Hindi
Rule #5 : Solve Problems
- कोई भी नया बिज़नेस आईडिया बहुत कम समय में तेजी से सफल हो सकता है, अगर उस आईडिया से लोगों का जीवन आसान बनता है या लोगों की समस्याएँ दूर होती हैं। इसलिए अपने आस पास की समस्याओं का विश्लेषण कीजिए और यह सोचिये कि कैसे आपका व्यवसाय या बिज़नेस आइडिया उन समस्याओं का समाधान कर सकता है।
Rule #6 : Leadership
- नेतृत्व कीजिए (Be a Leader) और स्वंय को जिम्मेदार बनाइए। एक टीम के कप्तान की तरह अपनी टीम का नेतृत्व कीजिए।
Rule #7 : Team Building
- अच्छे लोगों की टीम बनाइए (Build a Good Team)। व्यवसाय में पैसों से ज्यादा लोगों को महत्त्व दीजिए। आपके व्यवसाय में काम करने वाले लोगों को कर्मचारी न मानकर एक साझेदार के रूप में देखिए। अपने लोगों पर भरोसा रखिए और उन्हें मौका दीजिए।
Rule #8: Share Profits
- व्यवसाय में होने वाले फायदे को सभी में बाँटिए। आपका व्यवसाय तभी आगे बढ़ सकता है, जब आपकी टीम के लोग आपके व्यवसाय को अपना मानते हो।
Rule #9: Motivate
- सिर्फ पैसा काफी नहीं है। हर रोज़ नए- नये तरीकों से अपने टीम को प्रेरित कीजिए और चुनौती दीजिए। बड़े लक्ष्य निर्धारित कीजिए और सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपिए।
Rule #10: Customer Satisfaction
- ग्राहक(Customer) की जरूरतों को समझिये और उनकी उम्मीद से ज्यादा दीजिए। कभी भी गुणवता से समझौता मत कीजिये। अगर क्वालिटी शानदार है, तो बिना विज्ञापन की सहायता के आपका व्यवसाय तेजी से सफल हो जाएगा। प निरंतर फीडबैक लीजिये और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेहतर बनाइए।
व्यवसाय को सफल कैसे बनाएं
Rule #11: Financial Management
- मनी मैनेजमेंट (Money Management) सीखिए। व्यवसाय में पैसे किसी इंजन में पेट्रोल की तरह है जो व्यवसाय को चलाता है। विश्लेषण कीजिए कि कहाँ कहाँ आप अपने खर्चों को कम कर सकते है और किस तरह से अपनी रेवेन्यू बढ़ा सकते है।
Rule #12: Competitors
- प्रतिस्पर्धियों और व्यावसायिक वातावरण को समझिये। ऐसे इनोवेटिव आइडियाज सोचिए जिससे आप पूरे मार्केट को अपनी और खिंच सके। अपनी व्यवसाय या प्रोडक्ट की एक ऐसी खूबी तैयार कीजिए जो किसी भी अन्य प्रतिस्पर्धी व्यवसाय के पास न हो।
Rule #13: Technology
- वर्तमान युग में टेक्नोलॉजी एक गेम चेंजर बन गया है (Technology is the Game Changer)। अपने व्यवसायिक वातावरण का विश्लेषण कीजिए और सोचिये कि किस तरह आप टेक्नोलॉजी की मदद से पूरे मार्केट को बदल कर रख सकते है। व्यवसाय के ऑनलाइन वर्जन के बारे में सोचिये
Rule #14: Knowledge
- व्यवसायी (Entrepreneur) को व्यवसाय के हर पहलू का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। उसे यह पता होना चाहिए कि व्यवसाय में कौन कौन सी चीजें किस तरह कार्य कर रही है।
Rule #15: Partnership
- अपने व्यवसाय में अधिक से अधिक लोगों को जोडिए। अलग अलग व्यवसायों के साथ साझेदारी(Partnership) कीजिए और सुनिश्चित कीजिये कि आप मिलकर किस तरह एक दूसरे की मदद कर सकते है।
Rule #16: Be Ready
- परिवर्तनों के लिए हमेशा तैयार रहिए और अपने व्यवसाय को बदलते हुए वातावरण के अनुकूल बनाइये। टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में अगर परिवर्तनों को ध्यान में न रखा जाए तो बड़ी से बड़ी कम्पनी कुछ ही महीनों में अर्श से फर्श पर आ सकती है।
Most Important Rule : हार कभी मत मानिए – Never Give Up
Read it also : Business starting tips in Hindi
Best Business/Entrepreneurship Quotes For Success In Hindi
व्यवसाय में सफल होने के लिए आपको अपना दिल अपने बिज़नेस में लगाना होगा और अपने बिजनेस को अपने दिल में रखना पड़ेगा।
कोई व्यक्ति एक बड़ा व्यवसाय नहीं खड़ा कर सकता, जब तक वह सबकुछ खुद करना चाहता हो।
ज्ञान पर किया गया निवेश, सबसे शानदार ब्याज देता है ।
व्यवसाय की सफलता का रहस्य कुछ ऐसा जानना है, जो दूसरे लोग नहीं जानते ।
आप आने वाले कल के बिज़नेस को बीते हुए कल की सोच के साथ नहीं चला सकते।
बिज़नेस किसी भी खेल से ज्यादा रोमांचक होता है।
आज की इस पोस्ट में हमने Business Success Tips For Entrepreneurs in Hindi के बारे में जाना । ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक लेखों के लिए https://loanandmoney.in/ विजिट करते रहें ।
Read it also :
- KCC LOAN KAISE LE?
- CashParty Loan App Se Loan Kaise Le
- Business for College Students | Earn While you learn
- How to invest in mutual fund for beginners | म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
1 thought on “Business Success Tips For Entrepreneurs in Hindi”