e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta hai

e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta haiई-रुपी क्या है और कैसे काम करता है, आज इस नये डिजिटल पेमेंट New Digital Payment Tool के इस टूल के बारे में सबकुछ जानेगे।

e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta hai

e-RUPI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को कैशलेस (Cashless) और कॉन्टैक्टलेस (Contactless) भुगतान के नए टूल के रूप में ई-रुपी का शुभारंभ किया ई-रुपी मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है, जो एक लाभार्थी को उसके फोन पर SMS या QR कोड के रूप में मिलता है

How e-RUPI works-ई-रुपी कैसे काम करता है?

ई-रुपी कैसे काम करता है? इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं- मान लीजिये सरकार अपने किसी कर्मचारी का किसी खास अस्पताल में विशेष इलाज का खर्च उठाना चाहती है तो सरकार एक पार्टनर बैंक के जरिए निर्धारित राशि के लिए ई-रुपी का वाउचर जारी कर सकेगी कर्मचारी को उसके फीचर फोन या स्मार्ट फोन पर एसएमएस (SMS) या क्यूआर कोड (QR Code) मिलेगा जिसके बाद वह कर्मचारी  तय अस्पताल में जा कर अपना इलाज करा सकता है

e-RUPI works without payment app or Internet Banking- ई-रुपी बिना पेमेंट ऐप और इंटरनेट बैंकिंग भी काम करेगा

ई-रुपी एक बार का कॉन्टैक्टलेस, कैशलेस वाउचर बेस्ड पेमेंट का तरीका है जो यूजर्स को कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के बिना वाउचर भुनाने में मदद करता है

Does e-RUPI is digital Currency-क्या ई-रुपी डिजिटल करेंसी है?

नहीं, ई-रुपी वह डिजिटल मुद्रा नहीं है जिसे लाने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया विचार कर रहा हैइसकी बजाय ई-रुपी एक व्यक्ति विशिष्ट (Individual specific)  और उद्देश्य विशिष्ट (Purpose specific) डिजिटल वाउचर है

e-RUPI Benefits to the Consumer-ई-रुपी के क्या लाभ है?

e-RUPI के लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरूरी नहीं हैइसलिए यह दूसरे डिजिटल भुगतान माध्यमों की तुलना में इसे एक खास फीचर बनता है यह एक आसान, संपर्क रहित भुगतान पाने के लिए 2 फेज प्रोसेस एनश्योर करता है  इसमें पर्सनल डिटेल (Personal Details) शेयर करने की भी जरूरत नहीं होती है एक दूसरा लाभ यह भी है कि ई-रुपी बेसिक फोन पर भी संचालित होता हैइसलिए इसका उपयोग उन लोगों द्वारा भी किया जा सकता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है e-RUPI उन जगहों पर भी कार्य करेगा जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है

e-RUPI Benefits to the sponcers-स्पॉन्सर्स को ई-रुपी से क्या फायदे हैं?

उम्मीद की जा रही है कि भारत सरकार द्वारा  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) को मजबूत करने और इसे ज्यादा पारदर्शी बनाने में ई-रुपी एक प्रमुख भूमिका निभा सकेगा चूंकि, वाउचर को भौतिक (Physical) रूप से जारी करने की कोई जरूरत नहीं है इसलिए संचालन लागत की भी कुछ बचत होगी इसके अलावा ई-रुपी प्रीपेड वाउचर (e-rupee prepaid voucher) होने के कारण सर्विस प्रोवाइडर को रीयल टाइम पेमेंट का भरोसा देगा

Who launched e-RUPI- ई-रुपी को किसने विकसित किया है?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह वाउचर-बेस्ड भुगतान प्रणाली e-RUPI- ई-रुपी लॉन्च की है वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से इसे विकसित किया गया है

Read it : Important points to consider before investing in stocks

e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta hai
e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta hai

Banks and Payments Apps live with e-RUPI- ई-रुपी को कौन से बैंक जारी करते हैं?

Sr. No. Bank Name Issuer Acquirer Acquiring App / Entity
1 Axis Bank Bharat Pe
2 Bank of Baroda BHIM Baroda Merchant Pay
3 Canara Bank NA
4 HDFC Bank HDFC Business App
5 ICICI Bank Bharat Pe & PineLabs
6 IndusInd Bank NA
7 Indian Bank NA
8 Kotak Bank NA
9 Punjab National Bank PNB Merchant Pay
10 State Bank of India YONO SBI Merchant
11 Union Bank of India NA

इसके अलावा जल्द ही ई-रुपी स्वीकार करने वाले और ज्यादा बैंकों और ऐप्स के इसमें शामिल होने की उम्मीद है

Where e-RUPI are in use now – अभी ई-रुपी का प्रयोग कहां किया जा रहा है?

शुरुआत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 1,600 से ज्यादा अस्पतालों के साथ करार किया है जहां ई-रुपी के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके उपयोग का आधार व्यापक होने की उम्मीद है

अभी तक आम आदमी को यह नहीं पता है कि e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta hai . अब निजी क्षेत्र भी इसका उपयोग अपने कर्मचारियों को लाभ देने के लिए कर सकेंगे. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भी इसे बिजनेस टू बिजनेस लेनदेन (Business to Business payment transaction)  के लिए कर सकेंगे

7 thoughts on “e-RUPI kya hai aur kaise kaam karta hai”

Leave a Comment