Har-Hit Retail Stores -Apply online for Har-Hit retail Stores Haryana 2021
हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रदेशभर में 2000 हर-हित स्टोर का विशाल नेटवर्क खड़ा करने जा रहा है। इन Har-Hit Retail Stores में खुदरा बाजार बिक्री केंद्र के जरिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को बेचा जायेगा। कोई भी बेरोजगार जो इस योजना से जुड़ना चाहता है वह Apply online for Har-Hit retail Stores Haryana 2021 कर सकता है।
हर-हित रिटेल स्टोर्स क्या हैं-Har-Hit Retail Store kya hai?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार राज्य में लगभग 2000 हर-हित स्टोर्स (Har-Hit retail Stores) के माध्यम से हरियाणा के हर गांव व शहर में एक ही छत के नीचे लगभग 200 प्रोडेक्ट्स उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन उत्पादों की गुणवत्ता व क्वालिटी के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। हमारा उद्देश्य उचित दामों पर अच्छे प्रोडेक्ट्स उपलब्ध करवाना होगा।
Eligibility for franchise of Har-Hit Retail Store
इस योजना में भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। Har-Hit Retail Store योजना के माध्यम से हरियाणा के 21 से 35 साल के युवा, महिलाएं व दिव्यांग अपने गांव व शहर में योजना के नियमों को पूरा करते हुए बतौर फ्रैंचाइजी अपना Har-Hit Retail Store को खोल सकेंगे। हरियाणा के युवा हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत अपनी आय बढ़ा सकते हैं। युवाओं को स्टोर के माध्यम से न्यूनतम 15000 की आय सुनिश्चित की जाएगी। हरियाणा के युवा Har-Hit Retail Store के माध्यम से कम निवेश में एक सुनिश्चित आय प्राप्त कर सकते हैं। मुद्रा ऋण (Mudra Loan) की सुविधा भी इसके लिए मिलती हैं ।
Opportunity for Rural Employment In Haryana
हरियाणा का कोई भी बेरोजगार युवा ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इन स्टोर्स की फ्रेंचाइजी लेकर नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Har-Hit Retail Store पर उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएं जाएंगे। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह एक शानदार मौका है।
Products in Har-Hit Retail Store
Har-Hit Retail Store में Food and Grocery से संबंधित करीब 200 प्रोडेक्ट्स उपलब्ध रहेंगे। खाद्य पदार्थों में दाल, आटा, घी, चीनी, सरसों तेल, रिफाइंड, पोहा, मैदा, चावल और बाजरे से बने बिस्किट इत्यादि प्रमुख रहेंगे। वहीं Grocery Items में तैल, शैम्पू, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, क्रीम इत्यादि प्रमुख हैं। सभी Food and Grocery प्रोडेक्ट्स उच्च गुणवत्ता वाले होंगे।
How to Apply for Haryana Har-Hit Yojna 2021
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा में हर-हित योजना Har-Hit Retail Store की शुरुआत की है। हरियाणा Haryana Har-Hit Yojna 2021 के तहत हरियाणा में 2000 रिटेल स्टोर पूरे राज्य में खोले जाएंगे। आप इन हरियाणा हर हित ऑनलाइन अप्लाई के जरिए भी स्टोर खोल सकते हैं। Har-Hit Retail Store की फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक लोगों को www.harhith.com पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। हरियाणा हर हित योजना ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूरी जानकारी के लिए कृपया हरियाणा हर हित योजना की वेबसाइट पर जाएं।

Apply for Haryana Har-Hit Yojna 2021- Click Here to Apply
Documents required for Har-Hit Store Franchise-
- आधार कार्ड
- परिवार आईडी
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
कृपया अधिक जानकारी के लिए हरियाणा हर-हित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Helpline for Har-Hit Store Franchise
Call Franchisee Support Team
9517 9517 11
Support Desk Working Hours
MONDAY TO SATURDAY
9:00 AM TO 6:00 PM
दोस्तों आज की इस पोस्ट हमने जाना कि आप Har-Hith Retail Stores के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो ? Har-Hith retail Stores Haryana 2021 लेने के लिए आपको कौन-कौन से documents चाहिए , तथा योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे अपना कीमती समय दिया उसके लिए आपका बहुत–बहुत धन्यवाद। मिलते है ऐसी ही उपयोगी अगली पोस्ट में। जय हिन्द।
इसे भी पढ़ें : IDBI Personal Loan – Best Offer on IDBI Personal Loan
2 thoughts on “Har-Hit Retail Stores -Apply online for Har-Hit Retail Stores Haryana 2021”