Housewife Ladies Business Ideas in hindi 2021

घर बैठे लाखों कमायें : महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस आईडिया (Housewife Ladies Business Ideas in hindi 2021, mahilao/Womens ke liye home based gharelu udyog)

आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। चाहे देश चलाने की बात हो या घर चलाने की, दोनों ही काम में निपुण होने के कारण महिलाएं कभी हार नहीं मानती। आज हम उन महिलाओं की बात करेंगे जो घर बैठे अपना एक व्यवसाय आरंभ करने की सोच रही हैं। परंतु उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए। उन महिलाओं की मदद के लिए ही आज हमने यह पोस्ट लिखी है। ताकि उन महिलाओं को कुछ मदद मिल सके और वह भी घर बैठे एक अच्छी आय प्राप्त कर सकें।

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया 2021 | Housewife Ladies Business Ideas in hindi 2021

भोजन ब्लॉग शुरू करे (Food Blog)

किसी भी व्यक्ति को मां के हाथ का खाना हमेशा ही स्वादिष्ट लगता है। ऐसे में यदि उसे खाने से आप कमाई का एक जरिया बना सके तो इससे बेहतर बिजनेस आराम करने का और कौन सा जरिया हो सकता है। यदि आप खाना पकाने की बेहद शौकीन हैं और विभिन्न प्रकार की रेसिपी का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है तो आप आसानी से आपका अपना एक भोजन ब्लॉग आरंभ कर सकती हैं। जिस पर आप अपनी रेसिपी शेयर करके लोगों तक अपने विचार पहुंचा सकते हैं। इससे आसानी से आप घर बैठे ब्लॉग लिखकर उन्हें शेयर भी कर सकती हैं ऐसा करने से जल्द ही आपका आय का स्त्रोत आरंभ हो जाएगा।

ऑनलाइन सर्वेक्षण (Online Survey)

आज का युग मार्केटिंग का युग है। इन्टरनेट व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे बहुत से वेबसाइट मिल जाएंगे जो सर्वेक्षण (Survey) के लिए विभिन्न विशेषज्ञ रखते हैं। यदि आप किसी विषय के जानकार हैं या काफी सारे क्षेत्रो में अपने विचार विमर्श प्रकट कर सकते हैं। ताकि उन विचारों से लोगों की मदद की जा सके। आप अपना प्रोजेक्ट घर बैठे पूरा कर सकते है। आपको इसके बदले एक सैलरी भी प्राप्त होती है जो आप घर बैठे आराम से कमा सकते हैं।

एफिलेटेड मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

यदि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से एफिलिएटेड मार्केटिंग का काम भी कर सकती हैं। इसके जरिए आप विभिन्न विभिन्न प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को बेचकर आप आसानी से घर बैठे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट के साथ जोड़कर भी अपना स्टोर बना सकते हैं और अपना सामान आसानी से बैठ सकते है।

बेकरी आइटम्स बनाना (Home Based Bakery)

आज के समय में बेकरी से जुड़ी आइटम हर व्यक्ति को नाश्ते में अवश्य चाहिए होती है। जिन में नमकीन बिस्किट, केक, कूकीज, पेस्ट्री और बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट्स शामिल किए जाते हैं। यदि आप विभिन्न प्रकार के बेकरी से जुड़ी आइटम आसानी से बना सकती हैं और नमकीन और बिस्कुट बनाने का शौक भी आपको है तो आप आसानी से घर बैठे एक बेकरी आरंभ कर सकती हैं।

Housewife Ladies Business Ideas in hindi

Housewife Ladies Business Ideas in hindi
Housewife Ladies Business Ideas in hindi

ब्लॉग राइटिंग (Blog Writing)

बहुत सारी घरेलु महिलाएं भी उच्च शिक्षित होती हैं। उनके अपने अपने शौक भी होते हैं। आप अपने शौक को अपनी आमदनी का जरिया भी बना सकती है। यदि आपको लेखन का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉग राइटिंग करके घर बैठे ही एक अच्छी आमदनी चंद दिनों में प्राप्त कर सकते हैं।

अगरबत्ती व्यवसाय (Agarbatti Business)

यदि आप पढ़ाई लिखाई में कुछ ज्यादा रुचि नहीं रखती हैं। जिसकी वजह से आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार का काम करना नहीं आता है, तो आप आसानी से घर पर थोड़ा सा प्रशिक्षण लेने के बाद अगरबत्ती बनाने का काम कर सकती हैं। आप स्थानीय स्तर पर इसकी मार्केटिंग कर सकती हैं या किसी थोक विक्रेता की मदद भी ले सकती हैं।

कैंडल बनाना (Candle Making)

यदि आप क्रिएटिविटी में विश्वास रखती हैं तो आप आसानी से घर बैठे कैंडल बनाने का काम भी कर सकती हैं। आज कैंडल्स में भी बहुत सारी रचनात्मकता जो बाज़ार के अनुरूप हो उसकी आवश्यकता है। उन कैंडल्स को बनाकर आप उनकी ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकती हैं और चाहे तो कुछ व्यक्तियों के द्वारा उन्हें मार्केट में डायरेक्ट भी भेज सकते हैं।

चॉकलेट बनाना (Chocolate Making)

इस बात की जानकारी तो आपको भी होगी कि चॉकलेट खाने का शौक तो आज के समय में हर किसी व्यक्ति को है। थोड़े से प्रशिक्षण के बाद ही आप अपना चॉकलेट व्यवसाय घर बैठे ही आराम कर सकते हैं। जहां आप घर का भी काम संभाल सकती हैं और आसानी से चॉकलेट बनाकर उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। आप अपना लोकल ब्रांड भी बना सकती हैं।

यूट्यूब वीडियोस के जरिए पैसा (YouTube Videos)

यदि आपके पास कोई कला है और आप उस कला को व्यवसाय बनाना चाहती हैं। यदि आप एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं तो आप आसानी से अपनी यूट्यूब वीडियोस आरंभ कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप डांस का शौक रखती हैं तो आराम से अपनी डांसिंग वीडियोस भी यूट्यूब के जरिए अपलोड कर सकती है या फिर डांस भी सिखा सकते हैं। यूट्यूब पर जितने भी दर्शक आपको मिलते जाएंगे उसी हिसाब से आपको दिन-प्रतिदिन कमाई बढती रहेगी।

फ्रीलांसर (Freelancer)

कई बार महिला उच्च शिक्षित होते हुए भी पारिवारिक कारणों से नौकरी नहीं कर सकती।  इस इन्टरनेट के दौर में जहां लोग घर बैठे अपना पूरा ऑफिस संभाल रहे हैं तो ऐसे में आप आसानी से फ्रीलांसर की जॉब भी कर सकते। इसमें आप अपने प्रशिक्षण से जुड़े व्यवसाय को ज्वाइन कर सकती हैं जिसके साथ जुड़कर आप घर बैठे ही अपने क्लाइंट के सभी काम पूरे करके उन्हें दे सकते हैं। उसके बदले आसानी से आपको एक मासिक आय प्राप्त हो सकती है।

स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन कहाँ से मिलेगा जानने के लिए यहाँ पढ़ें

घर संभालते हुए व्यवसाय करना एक महिला के लिए गर्व की बात है और साथ ही जब वह घर बैठे एक आमदनी प्राप्त करती है तो परिवार और दोस्तों के बीच भी उसकी अहमियत और इज्जत और भी बढ़ जाती है।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे बताये गए सभी आईडिया पसंद आएंगे। ऊपर बताए गए कुछ ऐसे आईडियाज (Housewife Ladies Business Ideas in hindi 2021) हैं जो हम अनुभव कर चुके हैं। इसलिए यदि आप भी घर बैठे पैसा कमाने की सोच रही है तो तुरंत इनमें से एक आइडिया अपनाकर अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाकर अच्छी मासिक आय प्राप्त करने के लिए आज ही निश्चय करें।

अन्य पढ़ें

·      शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट से पहले इन 15 बातों का रखें ध्यान

·      भारत में स्टार्ट-अप बिजनेस लोन

·      ई-रूपी क्या है? ये कैसे काम करता है?

·      ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

1 thought on “Housewife Ladies Business Ideas in hindi 2021”

Leave a Comment