एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | SBI ATM Franchise Hindi
SBI के बारे में तो आज सभी जानते है। क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत कम person ऐसे है जिनके SBI के अंदर अकाउंट नही है। यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है। जैसे ; सेविंग अकाउंट, loan , इन्सुरांस, ट्रेडिंग अकाउंट ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी जाती है और यह बैंक बहुत से प्रकार के loan भी प्रोवाइड करता है। जैसे, होम loan, बिज़नेस loan , कार loan , आदि और अच्छे इंटरेस्ट रेट पर यह सुविधा प्रोवाइड करता है।
Read it also : Apni kitab kaise publish kare-अपनी किताब कैसे छपवाएं
और जैसे bank के कस्टमर बढ़ रहे है वैसे वैसे bank अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रहा है। नये नये एटीएम लगा रहा है। क्योकि ज्यादा कस्टमर है तो सभी bank से पैसे नही निकलवा सकते है। इसलिए bank द्वारा ज्यादा से ज्यादा एटीएम लगाये जा रहे है। एटीएम के लिए bank द्वारा फ्रैंचाइज़ी दी जाती है तो कोई भी person जिसके पास कोई खली दुकान या room पड़ा है तो एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी ले सकता है, और अच्छा किराया ले सकता है।
एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करें इनके नियम और शर्ते
- एसबीआई ATM लगवाने के लिए 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
- दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
- यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए।
- यहां आपको 24 घंटे पावर सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन।
- इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
- ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए. SBI atm kaise lagaye
- यदि स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए साथ ही सामने पार्किंग के लिए जगह होनी चाहिए।
- वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए।
एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए दस्तावेज़ : Documents For SBI ATM Franchise Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे : How To Apply For SBI ATM Franchise
How To Apply For SBI ATM Franchise :- यदि SBI ATM लगवाने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए उन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो कम्पनी एटीएम लगाती है क्योकि bank कभी भी अपने एटीएम खुद नही लगाते है। ये कुछ कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देते है जो एटीएम लगती है। इंडिया के अन्दर कुछ बड़ी कंपनी है जो एटीएम लगती है।
- Tata Indicash
- Muthoot ATM
- India One ATM
Application For ATM In Hindi : इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है।
- Tata Indicash पर ऑनलाइन आवेदन www.indicash.co.in
- Muthoot ATM पर ऑनलाइन आवेदन www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- India One ATM पर ऑनलाइन आवेदन india1atm.in/rent-your-space
SBI ATM Franchise Apply 2021 Contact Number
SBI’s 24X7 helpline number
- 1800 11 2211 (toll-free),
- 1800 425 3800 (toll-free)
- 080-26599990.
Website :- Click Here
SBI ATM Franchise hindi 2021 Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह ATM Franchise Apply 2021 Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला। तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Read it also :
- DA क्या होता है? | DA कैसे कैलकुलेट होता है?
- Business Success Tips For Entrepreneurs in Hindi
- Business starting tips in Hindi