ICICI Bank Personal Loan Kaise Le :आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक व्यक्तिगत ऋण / पर्सनल लोन – ICICI Bank Se Personal Loan
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है। जिसमें हम बात करने वाले हैं ICICI Bank के बारे में। आप किस तरह से ICICI बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं? आपको ICICI Bank Personal Loan दिया जाएगा? यह पर्सनल लोन तकरीबन ₹25,00,000 तक का हो सकता है। आप से निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अगर ICICI Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको छोटी से छोटी जानकारी मिल जाए,
ICICI बैंक सैलरी पर काम कर रहे रहे ग्राहकों के अलावा सेल्फ एम्प्लोयी दोनों को Personal Loan एक ब्याज पर ही देती है। हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि सैलरी पर काम करने वाले ओर सेल्फ एम्प्लोयी कैसे ICICI बैंक से loan ले सकते है। आपको कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी? उसकी भी जानकरी हम आपको विस्तार से देंगे। ICICI Bank Personal Loan की सारी प्रक्रिया हम आपको बताएंगे।
आखिर ICICI बैंक से ही क्यों ले पर्सनल लोन?
ICICI बैंक की तरफ से ही Personal Loan क्यों ले, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है?
- दोस्तों यदि आप ICICI Bank Personal Loan लेते है तो आपको ये बैंक 25 लाख रूपये तक के पर्सनल लोन दे सकती है। जी हा दोस्तों, अगर आप कही ओर से लोन लेते है तो सबसे पहले आपको किसी गवाही यानि जिसका खाता हो उस अकाउंट मे उसको लाना होगा पर ICICI बैंक मे आपको ऐसी किसी गवाही की कोई जरूरत नहीं पड़ती।
- आपको ICICI Bank Personal Loan की रिपेमेंट करने के लिए 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय मिल जाता है। 72 महीनों से मतलब है कि आपको यहां से 6 साल तक का समय मिलने वाला है।
ICICI Bank से कौन – कौन लोन ले सकता है?
वैसे तो ICICI Bank Personal Loan for salaried and Self- Employed दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। तो आइये पहले बात कर लेते है Salaried लोगो के लिए-
- अगर आप Salaried केटेगरी में आते है तो आपकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
- जो ICICI Bank Personal Loan लेना चाहते है तो उनकी मासिक वेतन ₹30,000 होनी चाहिए।
- आप जहाँ काम करते हो वहा आप लगभग पिछले दो सालो से कार्यरत होने चाहिए।
- इसके इलावा आप जहाँ रह रहे है वहा पिछले एक साल से पक्के स्थाई निवास हो।
- इसके अतिरिक्त आप जिनके भी नाम पर ये लोन लेना चाहते है उसका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए तभी आपको यहां से लोन मिल सकेगा।
दोस्तों यहां बैंक लोन देने से पहले यह भी चेक करती है कि आपने कहीं पहले से किसी दुसरे बैंक से लोन तो नहीं लिया है। यदि आपने लोन लिया है तो कब से लिया है और कितना लोन भर दिया है? यह सब बैंक चेक करता है। साथ ही बैंक यह भी चेक करती है कि यदि आप अभी लोन लेते हैं तो क्या आप उसके रीपेमेंट समय पर कर पाएंगे कि नहीं। तो दोस्तों यह एलिजिबिलिटी प्रक्रिया है जो लोग सैलरी पर काम करते है।
ICICI Bank Personal Loan Eligibility
- अगर आप Self-Employed है तो आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- साथ ही यहां आपका सालाना Turn over 15 लाख रूपए होना चाहिए।
- साथ ही बैंक आपकी Business Profit भी चैक करती है, जो दो लाख रूपए से ज्यादा होना चाहिए।
- यहां आपका Business Stability भी चेक किया जाएगा।
- साथ ही आपका Bank Account एक साल पुराना होना चाहिए।
Documents required For ICICI bank Personal Loan?
अब जानते है कि Salaried को कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे –
- दो पासपोर्ट साइज फोटो।
- ID प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड।
- एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है।
- साथ ही दोस्तों आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ती है।
- साथ ही आपको पिछली तीन महीने की सैलरी स्लिप भी देनी होगी।
अब बात करते है Self-Employed को क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे-
- ID प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड।
- एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है।
- आपको पिछले दो साल का इनकम रिटर्न्स देना होगा।
- साथ ही दोस्तों आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ती है।
- साथ ही आपको अपना ऑफिस का एड्रेस भी देना होगा।
- साथ ही आपकी बताना होता है कि आप कितने वर्षों से व्यवसाय कर रहे है।
ICICI Bank Personal Loan ब्याज और समय कितना मिलेगा?
दोस्तों आप जो धनराशि ICICI Bank Personal Loan से लेते है, उस पर आपको कम से कम 10.50% ब्याज मासिक लगेगा। ब्याज की दर इस बात पर निर्भर करती है की आप कितनी राशि का loan लेते हो। इसके इलावा आप जो धनराशि loan लेंगे उसका tenure रेट 12 महीने से लेकर 72 महीने का होगा। दूसरे शब्दों मे आपको इस राशि को वापिस करने का एक से पांच साल तक का समय मिलेगा।

ICICI Bank – ICICI Bank Loan Apply Onlne
आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप किस तरह से ICICI Bank Personal Loan से ₹25,00,000 तक का लोन ले सकते हैं। आपको ICICI Bank के द्वारा जो लोन दिया जाएगा उस पर कितने प्रतिशत की दर से ब्याज पड़ेगा? हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी ओर आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे।
इसे भी पढ़ें:
- 60 Low Investment Business Ideas (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज
- Best Demat Trading Account 2021
- Groww vs Zerodha Which is better?
- Start-up Business Loan in Hindi -भारत में स्टार्ट-अप बिजनेस लोन