iRupee Se Loan Kaise Le : iRupee Loan Kaise Le – iRupee Loan App Instant Personal Loan Apply Online

iRupee Se Loan Kaise Le : iRupee Loan Kaise Le – iRupee Loan App Instant Personal Loan Apply Online कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।

दोस्तों आज का समय ऐसा चल रहा है कि हमारे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। आज के समय में हमें कभी भी पैसो की जरुरत पड़ सकती है। ऐसे में हमें ये पता होना चाहिए दोस्तों कि अगर हमें अचानक से पैसो की जरुरत पड़ गई तो हमें कहाँ से पैसे मिलेंगे।

क्योंकि दोस्तों आज के समय में कोई दूसरा पैसे के मामले में हमारी मदद करेगा ये बात तो असंभव सी ही लगती है। ऐसे में दोस्तों आप क्या करोगे ? चलिए दोस्तों मैं आपको बताता हूँ कि आपको क्या करना है। आपको सिर्फ आज का ये पोस्ट पढ़ना है।

जी हां दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है। दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िए गए क्योंकि आज की इस पोस्ट में जानेंगे की आप iRupee Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो? iRupee Loan App से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे?

iRupee Loan App से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा? iRupee Loan App से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा? ये सब कुछ आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हो। दोस्तों बिना देर किये हमारी आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।

दोस्तों आज आज की इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले iRupee Loan App के बारे में थोड़ा जान लेते है। दोस्तों iRupee Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प है। इस एप्प से आप 2 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है।

दोस्तों ये एप्प काफी समय से लोन देकर लोगों की मदद कर रहा है। इस एप्प की शुरुवात 11 dec 2019 को हुई थी और इस एप्प के प्ले स्टोर पर अब तक 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है।

iRupee Loan App से कितना लोन मिलेगा?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आप iRupee से कोई भी लोन ले सकते हैं जैसे कि आप अपने दोस्त से लोन ले रहे हो यानी बहुत ही कम लोन भी आप यहां से ले सकते हैं। वैसे मैं आपको बता दूं आपको iRupee ऐप से कम से कम ₹1000 तक का लोन मिल सकता है और अधिक से अधिक ₹20000 तक का लोन मिल सकता है।

यानी अगर आप iRupee एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹1000 तक के के लिए आवेदन देना होगा। और यदि आप इस iRupee ऐप से बड़े से बड़ा लोन लगाते हैं तो आपको यहां से ₹20,000 तक का लोन मिल सकता है।

iRupee Loan App से ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपको iRupee से कम से कम लोन मिल सकता है। iRupee के द्वारा आपको जो ब्याज दर पड़ेगा वह ब्याज दर आपको पूरे साल का कुल मिलाकर एपीआर के हिसाब से पड़ेगा। इस एप के द्वारा जो आपको एपीआर पड़ेगा पूरे साल को लेकर वह ज्यादा से ज्यादा 36% होगा।

iRupee के द्वारा आपको कितना Tenure Rate लगेगा।

जैसा कि हमने आपको बताया कि आपको iRupee पर महीने की दर से ब्याज दर पड़ेगा। इस बात से यह पता लग ही जाता है कि आपको यहां पर कम से कम 3 महीने तक के लिए लोन मिल सकता है।

ज्यादा से ज्यादा आपको यहां पर 365 दिनों के लिए लोन मिल सकता है। तो 365 दिनों से मतलब है 12 महीनों के लिए और वैसे इस iRupee एप के द्वारा आपको मुख्य तौर पर 90 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के लिए लोन मिल जाता है।

iRupee Loan App से लोन लेने के लिए Documents ?

  • आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। जिनमें, आपका आधार कार्ड आपका पैन कार्ड शामिल हो सकता है। आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी इस iRupee ऐप में अपलोड करनी होती है।
  • आपकी जो मासिक आय होगी आप जहां पर भी काम करते हैं आपकी जो भी तनख्वाह हो। वह तक वह आपके सीधे बैंक खाते में आनी चाहिए।
  • आइरूपी ऐप से लोन लेने के लिए आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी। अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट नहीं है, तो आपको अपने बैंक की पिछले 6 महीने की पासबुक की कॉपी दिखानी होगी।

 iRupee Loan App से कितने तरह के लोन ले सकते है?

  • सबसे पहले आपको आइरूपी से Education Loan मिल जाता है यानी अगर आप अपनी शिक्षा के लिए लोन लेना चाहते हैं अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको iRupee से लोन मिल सकता है।
  • अगर आप कहीं पर सफर के लिए जा रहे हैं या फिर अपनी छुट्टियों के लिए प्लान बना रहे हैं तो आपको आइरूपी से इन के लिए भी लोन मिल सकता है।
  • आपको यहां से मेडिकल लोन भी मिल जाता है। मेडिकल लोन से अभिप्राय यदि आपको कुछ दवाइयों की आवश्यकता हो गई है। अगर आपका एक्सीडेंट हो गया है तब आप आइरूपी से लोन ले सकते हैं और अपना इलाज करवा सकते हैं।
  • अगर आप अपनी शादी करवाना चाहते हैं या फिर किसी और की शादी धूमधाम से करवाना चाहते हैं तब आपके लिए भी आइरूपी पर लोन उपलब्ध है आप अपनी या किसी और की शादी धूमधाम लेकर आने के लिए भी iRupee से लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप अपने घर को कुछ तो मारना चाहते हैं या फिर घर में पेंट करवाना चाहते हैं तो इस स्थिति में भी आपको iRupee से लोन मिल जाता है।
  • अगर आप कोई बिजली का सामान लेना चाहते हैं। आप कोई फ्रिज नया खरीद लेना जाते हैं। या फिर नया टीवी लेना चाहते हैं, नयी वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं। तब उनके लिए अगर आपको कुछ पैसों की आवश्यकता है तो आप उन पैसों की आवश्यकता को इस आइरूपी एप के द्वारा लोन लेकर पूरी कर सकते हैं।
iRupee Loan Kaise Le : iRupee Se Loan Kaise Le – iRupee Loan App Instant Personal Loan Apply Online
iRupee Loan Kaise Le : iRupee Se Loan Kaise Le – iRupee Loan App Instant Personal Loan Apply Online

iRupee ऐप से लोन लेने के फायदे।

  • ये loan मासिक आय पर काम करने वाले को मिल सकता है।
  • आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से आकर बैठे iRupee ऐप से लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप iRupee ऐप से लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर बहुत कम पड़ता है।
  • iRupee एप के द्वारा दिया गया लोन सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी लोन लेने के लिए उन दस्तावेजों को आप इस iRupee ऐप में सीधा अपलोड कर सकते हैं इस तरह दस्तावेजों का कोई फिजिकल लेन-देन भी नहीं होगा।
  • अगर आप iRupee एप से लोन के लिए आवेदन देते हैं तो आपके द्वारा लोगों के लिए प्रदान की गई एप्लीकेशन को बहुत ही चलती अप्रूव या डिसअप्रूव कर दिया जाता है।
  • आप अपनी सहुलत के हिसाब से iRupee से लिए गए लोन पर अपनी इच्छा के अनुसार Tenure Rate लगवा सकते हैं।
  • iRupee ऐप के द्वारा प्रदान किया गया लोन 100% ऑनलाइन और कम से कम दस्तावेजों की सहायता से मिलेगा।
  • आप यहां पर अपना क्रेडिट स्कोर भी सही कर सकते हैं। क्रेडिट स्कोर को सही करने के लिए आपको अपना योन समय पर वापस करना होगा।
  • आप iRupee से कम से कम लोन के लिए भी आवेदन दे सकते हैं और अधिक से अधिक लोगों के लिए भी आवेदन दे सकते हैं वह भी अपने घर में बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से बहुत ही कम ब्याज दर पर।

iRupee Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको iRupee Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना है।
  • आपको इसमें अपनी सारी जानकारी डालनी है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन जमा कर देना है।
  • आपको इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन पर e-sign करने है।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।

दोस्तों आज की इस पोस्ट अपने जाना कि आप iRupee Loan App से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो, आप किस तरह से iRupee की सहायता से अपने घर बैठे लोन ले सकते हैं? आपको इस iRupee ऐप की सहायता से कितने तक का लोन मिल सकता है? कितने ब्याज दर पर आपको लोन मिलेगा और आपको लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

आपको iRupee से जो लोन मिलेगा वह कितने समय के लिए मिलेगा और भी बहुत सारी जानकारी। हमने आपको आज यह भी बताया कि आपको iRupee से कितने तरह के लोग मिल सकते हैं आपको iRupee से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं? तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही, शेष किसी अगली पोस्ट में।

(यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी हेतु है। किसी भी प्रकार के वितीय लेन-देन के लिए ग्राहक और ऐप आपस में संतुष्ट होकर ही आगे बढ़ें।)

जयहिंद

इसे भी पढ़ें:

 

Leave a Comment