KreditBee App Se Loan Kaise Le ? Kreditbee App Review In Hindi ?

KreditBee App Se Loan Kaise Le | Kreditbee App Review In Hindi ?

दोस्तों आज के समय में पैसो के बिना एक अच्छी ज़िन्दगी असंभव है। पैसा आज के समय में बहुत जरुरी हो गया है। हमारी हर छोटी से बड़ी जरुरत के लिए पैसा चाहिए। आज इसके बिना एक सुखी जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। हमें हमारी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर पैसो की जरुरत पड़ती है। चाहे स्कूल-कॉलेज की पढाई हो या फिर अच्छी मेडिकल सुविधा। इन सारी चीजों में पैसा एक महतवपूर्ण किरदार निभाता है।

दोस्तों लोन एक ऐसा ऑप्शन जिससे आपकी जरूरते पूरी हो सकती है और आपको किसी से पैसे मांगने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। दोस्तों वैसे तो बहुत सारी कंपनी और एप्प है जो ऑनलाइन लोन देती है।  आज मैं आपको जिस लोन एप्प के बारे में बताने वाला हूँ उस एप्प का नाम है -Kreditbee Loan App. दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हो की Kreditbee Loan App से आप लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Kreditbee Loan App से लोन लेने के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए होंगे, Kreditbee Loan App से आपको कितने रुपये का लोन मिल सकता है, Kreditbee Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों अगर आप इसके बारे में सारी जानकारी चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि आप इसके बारे में अच्छे से जान पाए।  तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Kreditbee Loan App Review

हम जिस एप्प या लोन कंपनी से लोन लें रहे है उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। तो चलिए हम Kreditbee Loan App के बारे में जानकारी ले लेते है। दोस्तों  Kreditbee Loan App एक Online Loan  देने वाला प्लेटफार्म है। आप यहाँ से आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। ये लोन एप्प NBFC के द्वारा एप्रूव्ड है। तो आप इस एप्प पर बिलकुल विश्वास कर सकते हो। दोस्तों ये एप्प 2018 से पूरे भारत में लोन दे रहा। गूगल प्ले स्टोर पर अब तक इस एप्प के 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए है।

कौन-कौन व्यक्ति KreditBee से लोन ले सकते हैं ?

जैसा कि KreditBee App से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास हमारे निचे बताए गए सभी चीजों का होना आवश्यक है। तो अब आइए जानते हैं कि लोन प्राप्त करने के लिए आपकी योग्यता क्या होना चाहिए।

  • KreditBee से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 50 वर्ष होना चाहिए।
  • यदि आप भारत के नागरिक है तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपके पास अपने बचत खाता के लिए इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए।
  • KreditBee App को डाउनलोड करने के लिए android मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • सबसे आवश्यक आपके पास अपना कमाने का कोई न कोई सोर्स होना जरूरी है।
  • इससे लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score बेहतर होना जरूरी है।

Kreditbee Loan App से कितना लोन मिलेगा?

दोस्तों हमें लोन लेने से पहले ये जान लेना चाहिए कि जितनी लोन अमाउंट हमें है वो हमारे लिए काफी होगी होगी या नहीं ताकि हमें बाद में कही और से लोन के लिए आवेदन ना डालना पड़े। दोस्तों अगर मैं यहाँ बात करू Kreditbee Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक का लोन मिल जायेगा।

KreditBee App कितने ब्याज पर लोन देता है?

यदि आप भी KreditBee ऐप से लोन प्राप्त करते है, तो आपको इसके लिए कम से कम 36 प्रतिशत तक वर्षीय ब्याज यानि कि इन्टरेस्ट प्रदान करना होता है जो आपके लोन की अमाउन्ट के मुताबिक कम या अधिक हो सकता है। इसके साथ ही साथ आपको जानकारी दे दे की आपको कुछ प्रोसेसिंग मुफ़्त भी प्रदान करना होता है। यानि कि यदि आप 15 हजार रुपए का लोन प्राप्त करते है, तो आपको प्रोसेसिंग मुफ़्त और जीएसटी भुगतान करना होता है।

 Kreditbee Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों अगर हमैं ये पता हो की हमें कितने टाइम के बाद लोन वपिस भरना है तो हम उसके हिसाब से अपने पैसो का जुगाड़ कर सकते है तो हमें ये पता होना जरुरी है। अगर मैं बात करू Kreditbee Loan App की तो इसमें आपको लोन वपिस भरने के लिए 62 दिनों से लेकर 15 महीनो का समय मिलता है।

Kreditbee Loan के कितने प्रकार है?

  1. Flexi Personal Loans
  2. Personal Loan For Salaried
  3. Online Purchase Loans

Kreditbee Loan लेने के लिए कौन – कौन  से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. For Flexi Personal Loans – (Pan Card ,Address Proof)
  2. For Personal Loan For Salaried – (Pan Card ,Address Proof, Salary Proof)

KreditBee App से लोन की प्रक्रिया क्या है?

यदि हमारे बताए गए योग्यता अथवा दस्तावेज आपके पास उपलब्ध है और आप इस KreditBee App से लोन लेने का सोच रहे हैं तो आप बहुत सरलता से लोन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। KreditBee App से लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होता है।

  • लोन लेने की प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google PlayStore से KreditBee इंस्टेंट प्रशनल लोन ऐप को डाउनलोड करना होता है।
  • इसके बाद आपको इस ऐप में गूगल अकाउंट या फ़िर फ़ेसबुक से साइन इन करना होता है।
  • अब आपको अपनी जरुरत के मुताबिक ऋण की केटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात सभी मांगी गई डिटेल्स को आप ध्यान पूर्वक भर दे।
  • फ़िर आपको जरूरी डोक्यूमेन्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आपको फ़ोटो ऑनलाइन केवाईसी का प्रोसेस को पूरा करना है।
  • अब आपको बैंक खाता की डिटेल्स डालना होगा।
  • उसके बाद आपका लोन अप्रूवल का प्रोसेस पूरा किया जाएगा।
  • और लास्ट में आपकी लोन की राशि को डायरेक्ट आपके दिए गए खाते पर ट्रान्सफ़र कर दिया जाएगा।

 Why Kreditbee Loan App?

  1. यहाँ आपसे कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती।
  2. ये प्रोसेस 100 % ऑनलाइन है।
  3. आप यहाँ से किसी भी समय लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
  4. यहाँ से लोन जल्दी मिल जाता है।
  5. यहाँ आपको लोन को वपिस देने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते है।

Kreditbee Loan Customer Care Number

  • EMail: help@kreditbee.in
  • Call: 08044292200

दोस्तों आज की इस पोस्ट अपने जाना कि आप Kreditbee Loan App से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। Kreditbee Loan App लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Kreditbee Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा और और भी बहुत कुछ अपने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद। मिलते ही अगली पोस्ट में।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment