Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Table of Contents

Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

वर्तमान में बेरोज़गारी की समस्या का सामना आज की युवा पीढ़ी को करना पड़ रहा है। इसके लिए सभी Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके से कुछ कमाना चाहते हैं। आजकल भारत में Online Jobs की धूम मची हुई है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में Online Jobs के  माध्यम से लोग घर बैठे हज़ारों-लाखों रूपये कमा रहे हैं। आज Internet की मदद से Online Jobs करना काफी आसान हो गया है।

बिना किसी Technical ज्ञान के भारत में लोग Internet या Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की मदद से एक महीने में 10000-30000 रूपये कमा रहे हैं जबकि Information Technology का Knowledge रखने वाले लोग लाखों में कमा रहे हैं।

आजकल सभी अपनी 9-5 बजे की नौकरी के बाद भी Part time Online jobs कर रहे हैं। शायद आप भी इन लोगों की तरह घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? तो   यह सबसे अच्छा अवसर  है शुरुवात करने के लिए । सबसे पहली बात है यह जानना कि ऐसे कौन से Genuine माध्यम हैं जिनसे हम India में घर बैठे Online Money Earn कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके How to Make Money Online India Free at Home?

इस आर्टिकल में हमने Online घर बैठे पैसे कमाने के कुछ ज़बरदस्त तरीकों के बारे में बताया है जिनको शुरू करने के लिए आपको कोई भी Money Invest नहीं करना पड़ेगा। ये तरीके पूरी तरह से Free हैं।

इन सभी Points को समझने के लिए इस पोस्ट को अच्छे से समय दें और अच्छे से पढ़ें जिससे कि Online पैसे कमाने के इन रास्तों को आप अच्छे से समझ सकें और अच्छे पैसे भी कमा सकें।

#1ऑनलाइन Advertising या अपने Website पर विज्ञापन देना

Internet पर सबसे अच्छा Online पैसे कमाने का तरीका है कि आप अपने Blog या Website के माध्यम से नीचे दिए विज्ञापन देने के तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Pay Per Click Advertising(PPC)

Sell Text Link Advertisement

Sell your own Advertisement on your Website

Paid Review

Pay Per Click Advertising क्या है?

PPC या Pay Per Click Advertising को CPC अर्थात Cost Per Click  Advertising  भी कहते हैं। आजकल Internet पर यह सबसे साधारण Online Advertising का तरीका है। इसमें विज्ञापन देने वाली कंपनी(Advertising Company) विज्ञापनों पर हुए Clicks के अनुसार आपको Pay करती है।

Pay Per Click Advertising प्रदान करने वाली कुछ मुख्य कंपनियां –

Adsense

Adsense, Google की Ad Placement  करने वाली Publishing Network कंपनी है। लगभग सभी Blogger Adsense के Ads को अपने Blog  पर Publish करते हैं। हलाकि Google Adsense Account का Approval मिलना सभी Websites के लिए आसान नहीं होता। अपने Account के Approval के लिए आपको Website का Content, Google Ads के Terms पर खरा उतरना बहुत ही आवश्यक है।

इसमें सारा Payment Bank Transfer या Cheque के माध्यम से  होता है। आपके खाते में कम से कम 100$ (Threshold Revenue) होने के बाद ही आपको Payout किया जाता है।

अगर आपको Adsense से Approval नहीं मिल रहा है या  आपका Adsense Account Banned हो गया है। अगर आप इसके Revenue से खुश नहीं हैं तो ऐसे कई और Advertising Platforms  हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

Infolinks

Infolinks,  Blog के पोस्ट में In-Text Advertising  लगाकर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें Infolinks अपने Advertisement  लगाकर  Publishers के साथ Revenue का 70% पैसा शेयर करता है और 30% स्वयं रखता है।

जब आपका Revenue 50$ हो जाता है तो Infolinks Paypal के माध्यम से कमाए हुए पैसे आपके Bank में भेजता है या 100$ Wire Transfer, ACH, Payoneer, eCheck या Western Union से आपको Payout करता हैं।

Media.net

Media.Net Yahoo की एक Advertising कंपनी है जो PPC विज्ञापन की सुविधा देती है। यह Google Adsense का सबसे अच्छा Alternative या विकल्प के रूप में माना जा सकता है। इसके Ads भी Adsense के विज्ञापनों के जैसे Content सम्बन्धी विज्ञापन आपकी Website या Blog पर दिखते है।

इसमें कम से कम 100$ का Payout दो प्रकार से फ़िलहाल होता है जैसे Wire Transfer या Paypal के द्वारा।

Chitika

Chitika भी का एक अच्छा Alternate हो सकता है अगर Adsense या Media.net से आपकी Website को Approval न मिले तो आप Chitika के ads लगाकर कमा सकते हैं हालांकि  इसके ads का CPC अन्य कंपनियों से कम होता है।

10$ होने पर आप Chitika से Check चाहते हैं तो आपका Revenue 50$ या उससे ज्यादा होना चाहिए।

Text Link Ads टेक्स्ट विज्ञापन क्या है?

अगर आपके Website पर अच्छा Traffic है और आप अपनी  Website पर किसी निर्धारित किये गए स्थान पर Text Link Ads बेच सकते हैं।  यानि कि दुसरे Website के link को अपने Post के Right-Side Tab में या कहीं भी Put कर सकते हैं।

किसी भी बाहरी लिंक(Outside Link) को अपने Website पर Add करने से पहले Nofollow Tag जरुर सेट कर लें।

LinkWorth

LinkWorth, Text Link विज्ञापन के लिए अच्छा Advertising Plateform है।

इसकी कम से कम Payout 25$ Paypal के द्वारा और $100 तक की Check, Wire Transfer या EFT से आप करवा सकते हैं।

Sell your own Advertisement on your Website

आप अपने स्वयं के Banner ads या किसी भी विषय पर लिखे हुए Ebook भी अपने website पर Advertisement  के माध्यम से बेच सकते हैं।

Paid Reviews लिखकर कमायें :

आप Paid Reviews लिखकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपनी ग्राहक Company के बारे में अच्छी बातें जैसे उनके Products, उसके फायदों के बारे में लिखना होता है। ऐसी भी Websites हैं जो एक Review के लिए 300$ से 500$ तक लेती हैं।

आप अपनी website के Traffic और Rank क्वालिटी के अनुसार Advertiser से Payment ले सकते हैं।

#2Earn from Mobile Apps & e-Book Apps

मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना आजकल बहुत ही Trendy चलन है।  आज कल Smart Phones का जमाना है और Apps Market में ऐसे कई Apps हैं जिन पर Video देखने पर, Games खेलने पर या कोई Tasks पूरा करने पर आप पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आप Rs.100-500 Free Recharge भी आप पा सकते हैं। Mobile Apps से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं ?

अगर आप एक Programmer हैं और आपको Apps Design and Coding(Java, C++) करना आता है तो आप अपना खुद का App बनाकर बहुत पैसे कमा सकते हैं। बस आपको एक ऐसी App बनाने की ज़रुरत है और उसे Google Play या App Store पर Publish करना है। आप अपने App को Pay Per Download भी बना सकते हैं या Admob Ads से पैसे भी कमा सकते हैं। आप मोबाइल फ़ोन के लिए Ebook App भी बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।

#3 ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमायें Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) सबसे पुराना मार्केटिंग का तरीका है। इसमें आप किसी दुसरे व्यक्ति को जब Online कुछ खरीदने के लिए Refer करते हैं और अगर वह उस Referral link से कुछ खरीदता है तो आपको उस बिके हुए सामान पर कुछ Commission मिलता है।

Commission का निर्धारण Product की Company द्वारा निर्धारित किये गए Percentage के अनुसार होता है। यह इस प्रकार से काम करता है – अगर आपके Affiliate Link से कोई 11000रुपए का Mobile Phone खरीदता है और अगर कंपनी ने 10% Commission निर्धारित किया गया है तो आपको 1100 रूपए मिलेंगे।

#4 फ्रीलांसर बन जाईये और पैसे कमाईये Freelancer Writing and Jobs

Advertisement से पैसे कमाने के बाद यह Online पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। एक Freelancer वह होता है जो छोटी या बड़ी कंपनियों को कुछ दिनों के लिए अपना Service दे कर पैसे कमाए। एक अच्छा Freelancer होने के लिए अपने कार्य क्षेत्र में अपडेट होना बहुत आवश्यक है।

Freelance Writing करने के लिए जरूरी बाते–

सबसे पहले तो यह निश्चित करें कि क्या आप full-time या part-time आर्टिकल लिखना चाहते हैं?

अपने काम के लिए सही Fees निर्धारित करें।

जिस Topic का आपको सबसे अच्छा Knowledge हो उसी विषय पर Articles लिखने में ज्यादा Focus करें।

अपनी Grammar को सुधारे और लिखावट के तरीके को बेहतरीन बनायें।

आजकल Freelancer काम करने के लिए कई Website ऑनलाइन मौजूद हैं –  जैसे Fiverr, SeoClerks, TrueLancerFreelancer.etc.

एक अच्छा Freelancer अपने Skill के अनुसार एक महीने में 30000 से 50,000 रुपए तक कमा सकता है। आप किसी के लिए Content लिखने के साथ-साथ Graphics डिजाईन कर सकते हैं, Website Designing and SEO Optimization तथा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Make Money Online in India Hindi- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Make Money Online in India Hindi- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

#5 अपने विडियो से पैसे कमायें Earn Money from YouTube

YouTube दुनिया की सबसे बेहतरीन Video Sharing वेबसाइट है। आप किसी भी प्रकार का Video YouTube पर Upload करके  बहुत पैसे कमा सकते हैं बस आपका विडियो मज़ेदार और सार्थक होना चाहिए जिससे उस Video को ज्यादा-से-ज्यादा Views और Traffic मिले।

Youtube पर Video से पैसे कमाने के लिए Steps:

हमेशा Unique Video बनायें और Upload करें।  Upload किया गया विडियो किसी अन्य चैनल से Copy किया हुआ नहीं होना चाहिए।

अपने Video के लिए अच्छा SEO Optimization करें बेहतरीन  Title रखें जिससे ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic आपके YouTube Channel पर पहुँच सकें।

अपलोड किये गए हर Video के लिए एक अच्छा सा Description लिखें क्योंकि Google, Yahoo और Bing के Search Engine पर लाने के लिए Crawlers आपके Video के Description को भी पढ़ते हैं।

अपने YouTube Channel के Video Dashboard में जाकर Monetize आप्शन को Enable  करें। इसके लिए आपको एक Active Adsense अकाउंट की जरुरत होती है।

YouTube पर आपके Video के हर एक Views पर Advertisement दिखेंगे उसके बाद जितने Click अधिक होंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। Revenue आप Adsense Dashboard में देख सकते हैं।

#6 शौपिंग वेबसाइट पर सामान बेचें Sell Your Products on Online Shopping

Internet या Online पर सामानों को Sale  करना बहुत ही आसान होता है। आपको किसी भी अच्छे Online Shopping वेबसाइट पर अपना Seller Account खोलना होगा और वहां अपने Products की एक Gallery बनानी होगी। सभी मौजूद Shopping Website आपके सामान के बिकने के बाद एक निश्चित fees लेते हैं। सभी Shopping वेबसाइट Seller Account बनाने की सुविधा नहीं देती। इस Topic में हमने कुछ अच्छे Shopping वेबसाइट के नाम बताये है जो इसकी सुविधा देते हैं।

आज Internet पर लाखों लोग हैं जो घर बैठे Products को Online Shopping वेबसाइट पर बेच रहे हैं। Online Products बेचने के बहुत लाभ हैं –

आपको अपने उत्पादों या Products के लिए किसी दुकान को खरीदने या किराये पर लेने की आवश्यकता नहीं है।

आपको कोई बड़ा Investment नहीं करना पड़ता।

आप अपने Product को worldwide पहुंचा सकते हैं जबकि दुकान में सामान बेचना सिमित लोगों तक हैं।

Product Sale का पैसा Online Payment होता है।

इन्टरनेट पर बहुत सारी Website है जहाँ आप अपने Products को Online बेच सकते हैं। ये 4 सबसे बेहतरीन Product Selling वेबसाइट हैं- Amazon.inEbay.inSnapdeal.comFlipkart.com

#7 डोमेन खरीदें और बेचें Domain Buying and Selling

आज के दिन में Domain खरीदना और बेचने का भी चलन हो गया है। लोग हर दिन कई अच्छे और Premium Domains को खरीदते हैं और उन्हें कुछ समय बाद ज्यादा मूल्य होने पर बेच देते हैं। कैसे? आइये बताते है-

Domain खरीदना और बेचना लगभग Share Market की तरह  होता है। जिस प्रकार Share मार्केट में किसी भी Stock को सस्ते दाम पर खरीद कर Hold किया जाता है उसी प्रकार Domain Names को भी सस्ते दामों में खरीद कर Domain की बोली लगने वाली वेबसाइटो पर अच्छे दामों में बेचा जाता है।

Domain Buy-Sell के Business के लिए किस प्रकार के Domains खरीदें?

सबसे पहले ऐसे नामों को खोज करें जिनकी सही रूप में दुनिया में अच्छी कीमत मिल सकती है।

कुछ domain ऐसे होते हैं जिनकी वर्तमान  में उतनी Value नहीं होती पर भविष्य में वो Domain मशहूर होने वाले होते हैं यानि की ऐसे Domains जिनका भविष्य अच्छा हो।

जरा सोचिये यदि कोई बड़ी कंपनी है ABC  और उसके बहुत सारे अलग Property हैं जिनके विषय में आप जानते हैं पर उसके नाम का Domain abcproperties.com आपको 1000 रुपए में मिल जाता है तो यह बहुत ही अच्छा है। क्योंकि बाद में वही डोमेन आपको लाखों कमा कर देगा। आपको केवल धैर्य बनाकर Domain को Hold करके रखने की जरूरत है।

आप किसी अच्छे Domains की Auction वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं पर यह खुद Research कर के डोमेन खरीदने से महंगा होता है।

Domain खरीदने के लिए ऑनलाइन बेस्ट कंपनियां हैं – GoDaddyBigRockeWallhost1and1

Domain बेचने के लिए ऑनलाइन बेस्ट कंपनियां हैं – SedoFlippa

Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

#8 Website Buying and Selling(Website Flipping)

वेबसाइट बेचने और खरीदने को ही Website Flipping कहा जाता हैं। बहुत सारे लोग जो Website flipping का कारोबार  करते हैं वे पहले एक अच्छा Blog बनाते हैं और अच्छा Traffic और Money कमाते हैं उसके बाद उस Website को एक साल के Income के अनुसार अच्छे दाम पर बेच देते हैं।

कुछ लोग बना-बनाया Website खरीदते हैं और उन्हें और थोडा Develop करके या पैसे कमाने वाला Website बना कर दोबारा Internet पर ऊँचे दामों पर बेच देते हैं।

बेचने वाली website की क्वालिटी बहुत कुछ सही होनी चाहिए जैसे – कम से कम 5-6 महीने का Web Organic Traffic, Domain Trust, Backlinks, Ranking इत्यादि।

Tips for Purchasing Website:

कोई भी Website अपने पैसे और समय के अनुसार ही खरीदें। सबसे पहले Website Flipping को सही तरीके से समझें और तभी इसके व्यापार में उतरने के बारे में विचार करें।

आप को website किस तरीके से Grow कर सकते हैं इसका  पूरा ज्ञान होना चाहिए ताकि ख़रीदे हुए website बेचते समय आपको अच्छा Profit हो सके।

Website बेचने के लिए सही जगह – Flippa.comBizbuysell.comWebsiteBroker.com

वेबसाइट खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब आपके पास होना चाहिए-

आखिर website बेचने वाला व्यक्ति website क्यों बेच रहा है? उसके  पास  Google Analytics और Ads Earning Revenue का Proof है या नहीं?

Google पर उस website के विषय में थोड़ी research जरूर करें, वह Banned वेबसाइट तो नहीं है?

किसी वेबसाइट को खरीदने के लिए सही कीमत कितनी होनी चाहिए? सोचिये Seller अपने website को 10,000 रुपए में बेचना चाहता है तो इसका ये मतलब नहीं कि आप सीधे 5,000 रुपए बोल डालें। सबसे पहले website की खामियों को सही तरीके से समझें और तब seller को सोच समझ कर एक कीमत Offer करें।

अगर आपकी website बहुत ही अच्छा Traffic और Revenue कमा रहा है तो उसे बेचने पर आपको जरूर आपके ख़रीदे हुए पैसों से ज्यादा पैसे मिलेंगे।

Tips for selling Website –वेबसाइट बेचने के लिए टिप्स

Website बेचने के सही समय को समझने के लिए स्वयं से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछें –

क्या आपके सामने Website का Traffic और Money Generate करने के सभी रास्ते बंद हो चुकें हैं।

क्या website पर invest किये हुए पैसे आप उस website से कमा चुके हैं।

अगर आपके पास इन प्रश्नों का उत्तर ‘हाँ’ है तो बेचने के लिए आगे बढ़ें ।

बेचने के लिए सबसे पहले Google Analytics और Earning Proof तैयार रखें क्योंकि सबसे पहले कोई भी website खरीदने वाला व्यक्ति आपसे यही प्रूफ मांगेगा।

ज्यादा लालच से बचें और सही फायदे वाला Deal होने पर website बेच दें।

#9 Stocks and Forex Trading शेयर और मुद्रा ट्रेडिंग

ज्यादा लालची ना बनें और सही फायदे वाला Deal होने पर website बेच दें।

#9 Stocks and Forex Trading शेयर और मुद्रा ट्रेडिंग

Stocks and Forex Trading ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है उन लोगों के लिए जो इसकी पूरी जानकारी रखते हैं। लेकिन शेयर मार्किट बिना नॉलेज वाले लोगों के लिए नहीं है क्योंकि उनकी थोड़ी सी गलती भी आपके सभी पैसों को डूबा सकती है।

शेयर और मुद्रा ट्रेडिंग में आप कई प्रकार के Currency, कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं और उन्हें Price बढ़ने पर बेच भी सकते हैं। आप Investopedia, Economic TimesMoneycontrol पर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

#10 Sell Your Photos Online अपने फोटो बेचें और पैसे कमायें

अगर आपके पास कुछ अच्छे Photos हैं जो आपने अपने Camera से लिए हैं तो आप उन्हें अच्छे पैसों में बेच कर कमा सकते हैं। आप अपने Photographs को  Alamy, ShutterstockFotoliaiStockPhotoPhotobucketPhotomoolah पर बेच सकते हैं।

ऐसा भी होता है कि आपके Smartphone में आपके खींचे कुछ ज़बरदस्त Photos बेकार ही पड़े रहते हैं। आपके वो photos भी लाभदायक बन सकते हैं। उनको भी Online Photo बेचने वाली websites पर बेचने के लिए list कर दीजिये।

जब भी कोई व्यक्ति आपके फोटो को पसंद करेगा या उसे खरीदने का मन बनाएगा तो इन website के माध्यम से वे खरीद सकते हैं। ये वेबसाइट फोटो के बिकने के बाद एक छोटी निश्चित फीस भी लेती हैं।

आज की पोस्ट में हमने Make Money Online in India Hindi- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में जाना । आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप को Make Money Online in India Hindi- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में कुछ ज्ञानवर्धन हुआ होगा।

ये पोस्ट भी पढ़ें : IDBI Personal LoanBest offer on IDBI Personal Loan

5 thoughts on “Make Money Online in India Hindi 2021- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके”

Leave a Comment