Pramukh Samadhi Sthal List | 15+ प्रमुख समाधि स्थल एवं संबंधित व्यक्ति
Pramukh Samadhi Sthal List: प्रमुख भारतीय महापुरुषों से संबंधित समाधि स्थल (Pramukh Samadhi Sthal List) के बारे में पूरी जानकारी दी है, जरूर पढ़ें ।
भारत में बहुत सारे नेता और राजनेताओं के समाधि स्थल बने हुए हैं और उनके विभिन्न नाम भी हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इन्हें जरूर पढ़ें ।
Pramukh Samadhi Sthal List
यहां पर पहले आप को संक्षिप्त में सभी समाधि स्थलों की सूची दी गई हैं और उसके बाद में विस्तार से जानकारी दी है ।
प्रमुख समाधि स्थल एवं संबंधित व्यक्ति List
क्र.सं. | समाधि स्थल | संबंधित व्यक्ति |
1. | राजघाट | महात्मा गांधी |
2. | महाप्रयाण घाट | डॉ राजेंद्र प्रसाद |
3. | शांतिवन | जवाहरलाल नेहरू |
4. | विजय घाट | लाल बहादुर शास्त्री |
5. | शक्ति स्थल | इंदिरा गांधी |
6. | अभय घाट | मोरारजी देसाई |
7. | किसान घाट | चौधरी चरण सिंह |
8. | वीर भूमि | राजीव गांधी |
9. | उदय भूमि | के आर नारायण |
10. | नारायण घाट | गुलजारी लाल नंदा |
11. | समता स्थल | जगजीवन राम |
12. | जतरा भरनी चतरा भूमि | बीआर अंबेडकर |
13. | एकता स्थल | ज्ञानी जैल सिंह |
14. | कर्मभूमि | शंकर दयाल शर्मा |
15. | राष्ट्रीय स्मृति स्थल | अटल बिहारी बाजपेई |
Pramukh Samadhi Sthal List
ऊपर आपको संक्षिप्त में जानकारी दी गई है अब नीचे यहां पर प्रत्येक के बारे में कुछ विस्तार से जानकारी दी हैं, जिसे जरूर पढ़ें ।
प्रमुख महापुरुष और उनकी समाधि स्थल । Pramukh Samadhi Sthal List
राजघाट – महात्मा गांधी
- राजघाट भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल है, जो दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित है ।
- महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी ।
- राजघाट का भारत के प्रधानमंत्री हर बड़े अवसर पर श्रद्धांजलि देने आते हैं ।
महाप्रयाण घाट – डॉ राजेंद्र प्रसाद
- महाप्रयाण घाट भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल है, जोकि बिहार की राजधानी पटना में स्थित है ।
- डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत की आजादी से 1962 तक 2 बार लगातार राष्ट्रपति रहे ।
- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का निधन 28 फरवरी 1963 को हुआ था ।
शांतिवन – जवाहरलाल नेहरू
- शांति बनी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की समाधि स्थल हैं ।
- शांतिवन दिल्ली में स्थित हैं ।
- पंडित नेहरू का निधन 27 May 1964 को हुआ था ।
विजय घाट – लाल बहादुर शास्त्री
- विजय घाट भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल है ।
- विजय घाट नई दिल्ली में स्थित है ।
- लाल बहादुर शास्त्री का निधन उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 11 जनवरी 1966 को हुआ था ।
- 1965 में पाकिस्तान को पर आने के बाद समझौता करने के लिए शास्त्रीजी ताशकंद गए थे ।
- भारत के बाहर निधन होने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री थे ।
शक्ति स्थल – इंदिरा गांधी
- शक्ति स्थल इंदिरा गांधी की समाधि स्थल है, जो कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी ।
- शक्ति स्थल भी नई दिल्ली में स्थित है ।
- इंदिरा गांधी के समय 1971 का युद्ध हुआ जिसमें भारत की विजय हुई उसके बाद 1975 में आपातकाल लगाया 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई ।
- इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर 1984 को की गई थी ।
अभय घाट – मोरारजी देसाई
- अभय घाट मोरारजी देसाई की समाधि स्थल है । अभय घाट अहमदाबाद में स्थित है ।
- मोरारजी देसाई 1977 में भारत के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने ।
- मोरारजी देसाई को भारत रत्न तथा पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान भी मिल चुका है ।
किसान घाट – चौधरी चरण सिंह
- किसान घाट चौधरी चरण सिंह की समाधि स्थल है, जो कि नई दिल्ली में स्थित हैं ।
- चौधरी चरण सिंह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री बने थे और प्रधानमंत्री रहते हुए कभी संसद का सामना नहीं किया था ।
- 1987 में चौधरी चरण सिंह का निधन हो गया उसके बाद लाखों किसानों द्वारा उनकी समाधि स्थल की मांग की गई और उन्हें राजघाट के पास में बराबर जमीन दी गई ।
- चौधरी किसानों के नेता माने जाते थे ।
- चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा लखनऊ में हैं ।
वीरभूमि – राजीव गांधी
- वीरभूमि राजीव गांधी की समाधि स्थल है और यह दिल्ली में स्थित है ।
- राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे ।
- 1990 में इनकी हत्या तमिलनाडु में कर दी गई थी ।
उदय भूमि – के आर नारायण
- उदय भूमि के आर नारायण की समाधि स्थल का नाम है ।
- उदय भूमि भी नई दिल्ली में स्थित है ।
- नारायण भारत के दसवें राष्ट्रपति और नौवें उपराष्ट्रपति थे ।
- के आर नारायण का निधन 9 November 2005 को हुआ था ।
नारायण घाट – गुलजारी लाल नंदा
- नारायण घाट गुलजारी लाल नंदा की समाधि स्थल है ।
- गुलजारी लाल नंदा दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने ।
- पहले पंडित नेहरू के निधन और उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद ।
- गुलजारी लाल नंदा का निधन 15 जनवरी 1998 को 100 वर्ष की उम्र पर हुआ ।
समता स्थल – जगजीवन राम
- समता स्थल जगजीवन राम की समाधि स्थल है ।
- जगजीवन राम भारत के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं ।
- इन्हें “बापूजी” के नाम से जाना जाता है ।
- इनका निधन 28 जुलाई 1979 को हुआ था ।
चैत्यभूमि – बीआर अंबेडकर
- चैत्यभूमि भारत के पहले कानून मंत्री भीमराव अंबेडकर की समाधि स्थल है ।
- चैत्यभूमि मुंबई में स्थित हैं ।
- BR अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है ।
एकता स्थल – ज्ञानी जेल सिंह
- एकता स्थल ज्ञानी जेल सिंह की समाधि स्थल है, जो कि नई दिल्ली में स्थित है ।
- ज्ञानी जैल सिंह भारत के सातवें राष्ट्रपति रहे थे ।
- ज्ञानी जेल सिंह का निधन 25 दिसंबर 1994 को हुआ ।
कर्मभूमि – शंकर दयाल शर्मा
- कर्मभूमि शंकर दयाल शर्मा की समाधि स्थल हैं, जो कि नई दिल्ली में स्थित है ।
- शंकर दयाल शर्मा भारत के आठवें उपराष्ट्रपति और नौवें राष्ट्रपति बने ।
- इनका निधन 26 दिसंबर 1999 को हुआ ।
राष्ट्रीय स्मृति स्थल – अटल बिहारी बाजपेई
- राष्ट्रीय स्मृति स्थल नई दिल्ली में स्थित है, जो की अटल बिहारी वाजपेई की समाधि स्थल है ।
- वाजपेई जी भारत के दसवें प्रधानमंत्री बने थे । यह तीन बार प्रधानमंत्री बने ।
- 1998 का परमाणु परीक्षण इनके समय हुआ था ।
महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)
राजघाट कहां पर स्थित है ?
महात्मा गांधी का समाधि स्थल राजघाट नई दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित है ।
शक्ति स्थल किसका समाधि स्थल है ?
शक्ति स्थल भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की समाधि स्थल है ।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
इसे भी पढ़ें : भारत के प्रमुख शोध संस्थान