अगर आप बेहतर रिटर्न के लिए Share Market Investment की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। शेयर मार्केट इन्वेस्ट में ब्लाइंड डिसिजन नहीं चलते। शेयर बाजार Stock Market में अगर समझदारी से Investment किया जाए तो ही आपको बेहतर रिटर्न मिलता है। वहीं कई बार जानेअनजाने में निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। यहां हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखने से आपको Share Market में Good Return मिल सकता है।
1. पूरी स्टडी के बाद ही शेयर बाजार में उतरिये (Study before share market investment)
कई बार हम दोस्तों से शेयर मार्केट में मिलने वाले रिटर्न के बारे में सुनकर ही इन्वेस्टमेंट के मैदान में उतर जाते हैं। ऐसे में हम गलत शेयर या कंपनी में पैसे लगा देते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि पूरी स्टडी के बाद ही शेयर बाजार में उतरा जाए। इस दौरान अपने बजट, आर्थिक लक्ष्यों और स्थिति का भी ख्याल रखना चाहिए।
2. शेयर बाजार पैसा बनाने की मशीन नहीं है (Share Market is not a money making machine)
कई बार हम शेयर मार्केट से लोगों के करोड़पति बनने की कहानियां सुनते हैं। लेकिन इन कहानियों के भरोसे इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए। यह सही है कि तमाम लोग रातोंरात करोड़पति बने हैं, लेकिन यह तभी संभव हुआ है, जबकि उन्हें मार्केट की अच्छीखासी समझ थी। बिना पूरी स्टडी के इन्वेस्टमेंट करना नुकसानदेह हो सकता है। निवेश करने से पहले कंपनी की बुनियादी बातों के साथ भविष्य के विकास और क्षमता को अच्छी तरह समझें।
3. एक स्थापित व्यवसाय में निवेश करें (Invest in repudiated company)
निवेश करने से पहले समझदारी बेहद जरूरी है। हमेशा व्यापार में निवेश न करें बल्कि उन व्यवसायों में निवेश करें जो टर्नअराउंड कंपनियों के लिए जाने के बजाय अच्छी तरह से स्थापित हैं। वहीं किसी शेयर के मूल्यांकन पर ध्यान दें।
4. निवेश से पहले सीखिए (Learn Before Share Market Investment)
शेयर मार्केट ही नहीं किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले कम से कम बेसिक जानकारी सीख लेनी चाहिए। खासतौर पर शेयर मार्केट में तो बिना तैयारी उतरने का खतरा मोल नहीं लेना चाहिए। असल में यह शेयर मार्केट नहीं बल्कि मार्केट ऑफ स्टॉक्स है। ऐसे में आपको हर शेयर के बारे में पूरी समझ होने के बाद ही पैसे लगाने चाहिए।
5. सरप्लस अमाउंट पर ही लगाएं दांव (Surplus amount in Share Market Investment)
शेयर मार्केट में नए उतरने वाले इन्वेस्टर उत्साह में अपनी सारी पूंजी लगा देते हैं, जिसके नुकसान को वह सहन नहीं कर पाते। जिसके चलते उन्हें ऐसा झटका लग जाता है कि वे दोबारा शेयर मार्केट की ओर रुख भी नहीं करते। इसलिए यह जरूरी है कि वही राशि दांव पर लगाएं, जो हमारे पास सरप्लस अमाउंट है। जरूरी खर्च के लिए रखी रकम को बिल्कुल इन्वेस्ट न करें।
6. स्टॉप लॉस का करें इस्तेमाल (Use Stop Loss in Share Market Investment)
स्टॉप लॉस का इस्तेमाल करना शेयर बाजार में आपके नुकसान को कम करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। ये शेयर बाजार में आपके मुनाफे को बनाए रखता है। आप अपने स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस (Stop Loss) को लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से विशेष स्टॉप लॉस के स्तर पर कीमत हिट होने पर आपका स्टॉक अपने आप बिक जाएगा। वहीं अगर शेयर की कीमत गिरती भी है तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें : Vidya Lakshmi Education Loan Scheme 2021
7. लोन लेने के बारे में सोचना भी गलत (No loan for trading)
बैंक और Brokerage Firms की ओर से आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए लोन भी दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। यदि आप कमाई करते हैं तब तो ठीक है, लेकिन मार्केट गिरने की स्थिति में आपको अपनी शुरुआती पूंजी तो गंवानी ही होगी, इसके अलावा जिससे आपने कर्ज लिया होगा उसे ब्याज और रकम भी चुकानी होगी।
8. भेड़चाल से बचें (Don’t follow the crowd)
शेयर मार्किट में तमाम इन्वेस्टर भेड़चाल से चलते हैं, लेकिन आपको ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। यदि आपके मित्र, पड़ोसी या सहकर्मी किसी एक शेयर में जमकर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो उनकी देखा-देखी पैसे लगाने से बचें। पूरा विश्लेषण करने के बाद आप पैसे लगाएंगे तो फायदेमंद रहेंगे।
9.अफवाहों से बचे (No panic decision)
शेयर बाजार में हमेशा अपनी योजना से चलना अच्छा होता है. शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो कभी भी स्टॉक और उनके प्रदर्शन के बारे में अफवाहों पर ध्यान न दें और इसके आधार पर निर्णय न लें. अफवाहों से दूर रहना हमेशा अच्छा होता है. हमेशा ही ऐसे एक विशेष स्टॉक को खरीदें या बेचे जिसे आप प्रभावित हुए बिना समझते हैं.
10. अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं (Diversification in portfolio)
इन्वेस्टमेंट की सबसे अच्छी रणनीति यह है कि पैसे कई जगहों पर लगाया जाए। शेयर मार्केट पर भी यह लागू है। सारी रकम एक ही शेयर पर नहीं लगानी चाहिए। आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स चुन लेने चाहिए, जो लॉन्ग टर्म में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले हों। ऐसे में छोटे, मध्य और बड़े-कैपिटल शेयरों में निवेश करना हमेशा अच्छा होता है।
इससे शेयर बाजार में आपके मुनाफा कमाने की संभावना ज्यादा होती है। केवल एक कंपनी या एक सेक्टर में निवेश करना कभी भी अच्छा विचार नहीं है। इसे ऐसे समझें कि अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो आपको बहुत नुकसान होगा।
11. जल्दबाजी न करें और लांग टर्म पर ध्यान दें (Long term investment)
कई बार इन्वेस्टर जितनी जल्दबाजी में पैसा लगाते हैं, उतने ही तेजी से पैसा निकाल भी लेते हैं। हमें ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। इन्वेस्टमेंट के बाद कुछ वक्त तक रुकना चाहिए और सही समय पर ही शेयर बेचना चाहिए। हमेशा लांग टर्म में मिलने वाले रिटर्न को ध्यान में रखकर शेयर खरीदने के बारे में सोचे। इसकी वजह है कि शेयर बाजार में लांग टर्म के लिए निवेश लंबे समय में अन्य परिसंपत्तियों की तुलना में काफी बेहतर रिटर्न देते हैं।

12. इमोशंस पर रखें काबू (No emotional buying)
कई बार निवेशक किसी एक शेयर के रिटर्न के पुराने रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर पैसा लगा देते हैं। ऐसे भावनात्मक फैसले से बचना चाहिए और मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर ही पैसे लगाने चाहिए। ध्यान रखें कि हर समय हर शेयर गिरता या चढ़ता नहीं है।
13. बहुत ज्यादा उम्मीद न लगाएं (don’t expect too much)
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से बेहतर रिटर्न की उम्मीद लगाना गलत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा अपेक्षा रखना गलत है। यदि किसी शेयर ने बीते कुछ महीनों में 200 पर्सेंट का रिटर्न दिया हो तो यह जरूरी नहीं है कि इस बार फिर ऐसा ही होगा।
14. ब्रोकर को चुनने में सावधानी बरतें (Select Stock Broker Carefully)
जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करते हैं, तो आपको ब्रोकर चुनने में बहुत सावधानी बरतनी होती है। हमेशा उनके साथ अपना ट्रेडिंग खाता खोलने से पहले ब्रोकर की पृष्ठभूमि या बाज़ार प्रतिष्ठा की जांच जरुर कर लें। ब्रोकर चुनने में सावधानी बरतने से आपको बाद में किसी तरह की समस्या नहीं होगी। शेयर मार्किट में कई शेयर ब्रोकर है जैसे –Zerodha, Groww, Upstox, Angel Broking आदि।
15. अपने विवेक से ही निर्णय लें (Take your own decision)
जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करते हैं, तो आपको ब्रोकर, मित्र, रिश्तेदार, सहकर्मी अपने अनुसार सलाह देंगे। आप केवल उनकी सलाह को आकाशवाणी न समझें और अपने विवेक से ही निर्णय लें। उनकी सलाह को आप एक आप्शन के रूप में रख सकते है, लेकिन आपके निर्णयों का प्रभाव केवल आप पर ही पड़ेगा।
आज की इस पोस्ट में हमने Share Market Investment की योजना बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है इसके बारे में विस्तार से जाना। अगर इन बातों का ध्यान Stock Market में निवेश करते समय रखेंगे तो बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
9 thoughts on “Share Market Investment से पहले इन 15 बातों का रखें ध्यान”