Space X का मालिक कौन है और यह कहां की कंपनी है ?

Space X का मालिक कौन है और यह कहां की कंपनी है ?

जब भी कभी बात अंतरिक्ष की होती है, तो सबसे पहले बात NASA या ISRO जैसे संस्थानों की होती है। लेकिन इन्हीं के बीच वर्तमान समय मे Space X का नाम लगभग सबकी जुबान पर हैं। मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को लेकर, लोगों के मध्य पहले से ही जिज्ञासा बनी हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप आज स्पेस एक्स पर चर्चा जायज है। इस Article में हम इसी पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिये सर्वप्रथम हम इसके Owner के बारे में बात करते है।

Space X के मालिक :-

वर्तमान समय मे इसके मालिक Elon Musk है, जो इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। इन्होंने January 2021 में Jeff Bezos को पछाड़ते हुये, यह स्थान हासिल किया है। Musk इस कंपनी के कुल Shares की आधे से ज्यादा अंशो के हिस्सेदार है। इनके पास इसके करीबन 54 फीसदी शेयर मौजूद है, जबकि वह इस निगम का 70% Voting Control अपने पास रखते है। Elon एक धनाढ्य उद्योगपति है, जो पेशे से एक Industrial Designer व Engineer है। इनको स्पेस एक्स के संस्थापक, सीईओ एवं Tesla Inc के CEO के तौर पर भी पहचाना जाता है।

Elon का पूरा नाम Elon Reeve Musk है। इनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के Pretoria में हुआ था। इनके पिता Errol Musk दक्षिण अफ्रीका के निवासी थे, जबकि इनकी माता Maye Musk कनाडा की निवासी थी। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा University of Pretoria एवं Queen’s University से प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने University of Pennsylvania से Economics एवं Physics विषय में अपनी बैचलर डिग्री पूर्ण करी। Elon आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने Business की तरफ अपना रुझान बढ़ाया।

Read it also :  Tesla का मालिक कौन है एवं यह किस देश की कंपनी है ?

सबसे पहले उन्होंने अपने भाई Kimbal के साथ मिलकर एक Web Software Company, Zip2 की स्थापना की। जिसको 1999 में Compaq ने $307 million में खरीद लिया। इसके उपरांत Elon ने, इसी वर्ष Online Bank, X.com को सह स्थापित किया। जिसको वर्ष 2000 में Confinity के साथ विलय करके PayPal कंपनी बनाई गई औऱ अंततः इसको 2002 में इन्होंने $1.5 billion की रकम में eBay को बेच दिया। Musk को वास्तविक कामयाबी 2002 में मिली, जब उन्होंने एक Aerospace Manufacturer and Space Transport Services Company की स्थापना करी, जिसको SpaceX के नाम से जाना जाता है। इसके बाद 2003 में Tesla Motors, Inc. एवं 2006 में SolarCity उनकी कामयाबी में चार चांद ही लगाती गई।

Space X कहाँ की कंपनी है :-

यह अमेरिका की कंपनी है, जिसका पूरा नाम Space Exploration Technologies Corp. है। यह एक निजी निगम है, जो मुख्य रूप से Aerospace Manufacturer तथा Space Transportation का कार्य करता है। इसकी स्थापना 6 May 2002 में Elon Musk के द्वारा की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य मंगल ग्रह पर जीवन को स्थापित करने के लिए Space Transportation Costs को कम करना है। वर्तमान समय मे उसका मुख्यालय Hawthorne, California में स्थित है। इसके संस्थापक Elon Musk मौजूदा समय मे इसके CEO भी है, जबकि Gwynne Shotwell इसके अध्यक्ष पद पर आसीन है। Launch Vehicles व Rocket Engines के साथ साथ यह निगम Dragon Capsules, Starlink तथा ASDS Landing Platforms के निर्माण का कार्य भी करता है।

Read it also :

1 thought on “Space X का मालिक कौन है और यह कहां की कंपनी है ?”

Leave a Comment