Top 10 Loan Apps in India, Instant Loan Apps क्या है, MoneyTap,Top 10 Instant Loan Apps in Hindi
आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुके है। स्मार्टफोन की वजह से हम एक प्रकार से दुनिया को मुट्ठी में कर सकते है। इंटरनेट के आने के बाद जीवन काफी सुगम हो गया है तथा बहुत सारे काम हमारा स्मार्टफोन एक क्लिक में कर देता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस स्मार्टफोन की मदद से आप लोन भी ले सकते है?
जब भी हम लोन की बात करते है तो हमारी आँखों के सामने बैंक्स, बहुत सारे डाक्यूमेंट्स आदि का दृश्य आ जाता है लेकिन आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से भी लोन ले सकते है क्योंकि आजकल बहुत सारे Instant Loan Apps अस्तित्व में आ चुके है।
Instant Loan Apps क्या है?
हमारी जिंदगी में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें अचानक ही पैसों की जरूरत पड़ जाती है चाहे वो मेडिकल से संबंधित खर्चे हो या किसी दोस्त की शादी हो या फिर अपनी बाइक की सर्विस करवानी हो। ऐसी स्थिति में अगर हम अपनी बैंक्स से पैसा निकालना चाहते है तो हमें उसमे थोड़ा टाइम लग सकता है तथा बैंक या ATM के नज़दीक न होने की स्थिति में समय तथा एनर्जी दोनों की हानि होती है।
ऐसी स्थिति में ही जो लोन हमें बिना ज्यादा डाक्यूमेंट्स के जल्दी से प्राप्त हो जाए उस लोन को हम Instant Loan कहते है। बैंकों से लोन लेने पर हमें काफी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है लेकिन उनकी बजाय यहां पर लोन जल्दी प्राप्त हो जाता है तथा हमें अपनी किसी प्रकार की संपत्ति भी नहीं दिखानी पड़ती।
जो मोबाइल Apps इस प्रकार के Instant Loan की सुविधा प्रदान करते है उनको ही Instant Loan Apps के नाम से जाना जाता है।
Instant Loan Apps के फीचर्स :-
- इस प्रकार के लोन्स शॉर्ट टर्म के होते है जो 62 दिनों से लेकर 1 साल तक के हो सकते है।
- लोन के रूप में मिलने वाली राशि भी लगभग 9,000 रूपये से लेकर 3,00,000 रूपये तक की हो सकती है।
- आप इस प्रकार के लोन्स के लिए कही से भी आवेदन कर सकते है चाहे आप अपने घर से करें या अपने ऑफिस से।
- इस प्रकार का आवेदन भी सामान्यतः उसी दिन Approve हो जाता है।
Instant Loan के लिए आवेदन करने की योग्यता क्या है?
- भारत में Instant Loan के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहली योग्यता तो यही है कि आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- इसके अलावा आप किसी भी रजिस्टर्ड कंपनी में एक कर्मचारी कि योग्यता रखते हो।
- जो भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर रहा है उसकी उम्र 23 साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा और किसी खास प्रकार की कोई योग्यता नहीं मांगी जाती तथा हर व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है चाहे उसकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी भी हो।
Documents required for Instant Loan
- Identity Proof :- आप अपने आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का प्रयोग कर सकते है।
- Photo Proof :- आपकी खुद की एक फोटो।
- Address Proof :- इसके रूप में आप अपने पासपोर्ट या बिजली पानी के बिल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- Bank Statement :- आपको एक बैंक स्टेटमेंट सबमिट करना होगा जिसमे आपकी सैलरी का वर्णन हो।
- Salary Slips :- अपने Employer से प्राप्त की हुई लेटेस्ट सैलरी की स्लिप की भी आपको आवश्यकता पड़ेगी।
Top 10 Loan Apps in India

वैसे तो बहुत सारे Apps उपलब्ध है जो लोन देने का दावा करते है लेकिन हम आपको यहां पर 10 सबसे अच्छे Apps के बारे में बताएंगे –
Instant Loan लेने के लिए MoneyTap एक प्रसिद्ध एप्प है जिसमे सारी प्रक्रिया पेपरलेस होती है तथा आप 5 मिनट के अंदर-अंदर 3,000 रूपये से लेकर 5 लाख तक का लोन इस एप्प के माध्यम से ले सकते है।
- इस एप्प में मिलने वाला लोन बिना किसी गारंटी के ही मिल जाता है। यानि अगर आपके पास कोई संपत्ति नहीं है तो भी आप लोन ले सकते है।
- इसमें आप उधार ली गई राशि पर बदलती हुई ब्याज दर का लाभ भी उठा सकते है।
- अमेज़न पर 3 महीने की शॉपिंग के लिए आपको 0% इंटरेस्ट रेट पर EMI की सुविधा भी यहां पर मिल जाएगी।
Credy एप्प की सहायता से भी आप Instant Loan ले सकते है जहां आपका आवेदन 1 मिनट से भी कम समय में स्वीकार हो जाता है तथा 48 घंटों के अंदर लोन की राशि कस्टमर के खाते में ट्रांसफर हो जाती है। Credy एप्प की हमेशा से ही यह कोशिश रही है कि लोन की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए तथा कस्टमर्स की आवश्यकताओं की पूर्ती की जाए।
- इसमें आपको 1 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है।
- इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
- Referral बोनस भी इस एप्प में मिलते है।
- किसी भी प्रकार के Hidden Charges नहीं होते है।
- इंटरेस्ट रेट भी फ्लेक्सिबल होती है।
जिन व्यक्तियों की सैलरी 18,000 रूपये से अधिक है वो EarlySalary एप्प की सहायता से 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। इस एप्प के माध्यम से उन लोगों को भी लोन की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है जिनके पास किसी भी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।
अगर आपके सभी डाक्यूमेंट्स तैयार है तो आप इस एप्प की सहायता से 10 मिनट के अंदर-अंदर लोन ले सकते है।
- 9 रूपये प्रतिदिन पर आप 2 लाख रूपये तक की एडवांस सैलरी प्राप्त कर सकते है।
- अमेज़न, फ्लिपकार्ट या बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग करते समय आप EarlySalary limit का उपयोग करके 0% Interest Rate पर EMI प्राप्त कर सकते है।
- आप अपनी छुट्टियों के लिए भुगतान करते समय भी इस एप्प का भुगतान कर सकते है।
mpokket मुख्यतः उन लोगों को लोन उपलब्ध करवाने की कोशिश करते है जो या तो कॉलेज स्टूडेंट्स है या फिर अभी-अभी जॉब करने लगे है। इस एप्प की सहायता से आप बिना किसी अन्य गारंटी या सैलरी का प्रूफ दिखाए बिना लोन ले सकते है जो 500 रूपये से शुरू होता है।
Top 10 Loan Apps in India
विद्यार्थियों को वापिस भुगतान करते समय भी काफी फ्लेक्सिबिलिटी दी जाती है जिससे वो आराम से भुगतान कर पाएं।
- यहां पर आवेदन करने के 24 घंटों के अंदर-अंदर लोन मिल जाता है तथा आप अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में लोन का पैसा ले सकते है।
- अगर आप भविष्य में और ज्यादा लोन लेना चाहते है तो इस एप्प में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
- अगर स्टूडेंट्स लोन लेना चाहते है तो उनकी Student ID की जरूरत लोन के डाक्यूमेंट्स के साथ पड़ेगी।
इस एप्प के माध्यम से उन लोगों को लोन प्रदान करने की कोशिश की जाती है जिनके पास मासिक आय का एक अच्छा स्रोत तो है लेकिन कभी अर्जेंट स्थिति में लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। आप इसके माध्यम से 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। इसमें आपको 3 प्रकार के लोन मिलते है – Flex Personal Loans, Online Purchase Loans तथा Personal Loans
- आप 6 दिनों से लेकर 6 महीनों तक के लिए लोन ले सकते है।
- कस्टमर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए इस एप्प में 128 bit SSL Encryption की सुविधा भी है।
- फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी websites से शॉपिंग करने के लिए भी आप इस एप्प का उपयोग कर सकते है।
इस एप्प की सहायता से भी आप 5 लाख रूपये तक की अधिकतम सीमा तक का लोन ले सकते है। यह लोन आपके खर्चों को Track करता है तथा यहां आप 3 महीनों से लेकर 60 महीनों तक का लोन ले सकते है।
- लोन की Processing Fee के रूप में आपको 5% से 4% तक का भुगतान करना पड़ेगा।
- अन्य Third Party पेमेंट्स जैसे Paytm का बैलेंस भी इस एप्प के माध्यम से Track किया जा सकता है।
- Bill Payment से संबंधित Reminder भी आपको इस एप्प के माध्यम से भेजे जाते है।
LazyPay एप्प की एक सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एप्प के माध्यम से बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की सहायता से 10,000 रूपये से लेकर 1,00,000 रूपये तक का लोन ले सकते है।
- यहां पर केवल 3 स्टेप्स में आपको लोन मिल जाता है।
- इस एप्प में आपको 15 दिन की फ्री क्रेडिट फैसिलिटी भी प्रदान की जाती है जहां आप अन्य प्रसिद्ध एप्प्स पर शॉपिंग कर सकते हो।
- अगर आप अपने लोन का भुगतान समय से करते हो तो आपको एक उच्च क्रेडिट लिमिट भी मिलती है।
इस एप्प की सहायता से भी आप आसान प्रक्रिया का पालन करके लोन ले सकते है। आप अपनी EMI के लिए एक Auto-Debit वाले विकल्प का उपयोग भी इस एप्प में कर सकते है।
- इसमें आप 5,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
- आप 2 मिनट के अंदर-अंदर इस एप्प के माध्यम से लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते है।
- लोन के लिए ब्याज दर 13% वार्षिक है।
- 3 महीनों से लेकर 60 महीनों तक का लोन आप ले सकते है।
इस एप्प में एक अल्गोरिथम का उपयोग करते हुए आपकी क्रेडिट प्रोफाइल का पता लगा लिया जाता है तथा सारे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होने की स्थिति में आप केवल 10 मिनट में इस एप्प से लोन ले सकते है।
- यह एप्प बहुत ही स्मूथ तरीके से चलता है तथा प्रक्रिया काफी आसान है।
- 9,000 रूपये से लेकर 80,000 रूपये तक का लोन आप इस एप्प के माध्यम से ले सकते है।
- इस एप्प में ब्याज दर भी अफोर्डेबल है तथा वापिस पेमेंट करते समय भी काफी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
- आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें फ्लेक्सिबल लोन के विकल्पों का चयन कर सकते है।
SmartCoin एप्प के माध्यम से भी आप Instant Loan ले सकते है। यह एक Fintech कंपनी है जो 1,000 रूपये से लेकर 25,000 रूपये तक का लोन उपलब्ध करवाती है।
- SmartCoin एप्प सभी प्रकार के कस्टमर्स के लिए उपयोगी है चाहे वो Salaried Employees हो चाहे किसी प्रकार के Business Owner हो या फिर Stay-at-home की केटेगरी के लोग हो।
- इस एप्प में कस्टमर्स के लिए किसी भी प्रकार की न्यूनतम सैलरी से संबंधित बाध्यता नहीं है।
Conclusion :-
अगर आपको अपनी सामान्य जिंदगी में कभी आकस्मिक रूप से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तथा आप बैंक्स की लम्बी प्रक्रिया में शरीक होना नहीं चाहते तो Instant Loan apps आपके लिए एक वरदान है।
आप अपने घर पर बैठे-बैठे ही अपने स्मार्टफोन की सहायता से कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है तथा इस प्रकार के एप्प्स चलाने में भी काफी आसान होते है।
जिस प्रकार से जोमैटो द्वारा खाने की आपूर्ति शुरू करने के बाद लोगों को काफी सुगमता मिली वैसे ही कुछ ये एप्प्स है जहां आप बैंकों के चक्कर काटे बिना आराम से Instant Loan ले सकते है।
नोट : यह लेख (Top 10 Loan Apps in India in Hindi) केवल सामान्य जानकारी हेतु है। किसी भी प्रकार के वितीय लेनदेन से पहले किसी भी Instant Loan apps की पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें।
अन्य पढ़ें –
· शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट से पहले इन 15 बातों का रखें ध्यान
· भारत में स्टार्ट-अप बिजनेस लोन
· ई-रूपी क्या है? ये कैसे काम करता है?