vidya lakshmi education loan 2021, vidyalakshmi portal, education loan in india by govt, list of colleges in vidyalakshmi portal, प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना, vidya lakshmi portal documents required, vidya lakshmi loan terms and conditions, vidyalakshmi loan scheme, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल, शिक्षा ऋण की ब्याज दर (छूट) आवेदन बैंक लिस्ट [Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal Hindi Application Form Process Eligibility Criteria [vidyalakshmi।com।in] Bank List]
Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal Hindi 2021 | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल 2021
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विद्या लक्ष्मी पोर्टल एजुकेशन स्कीम (Vidya Lakshmi Education Loan Scheme 2021) का उद्देश्य मेडिकल, तकनीकी और अन्य विषयों की पढ़ाई में रूचि रखने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं। अब इच्छुक विधार्थियों के लिए किसी भी बैंक को चुनना या एजुकेशन क्रेडिट स्कीम की जानकारी प्राप्त करना और लोन प्राप्त करने के लिए एक सिंगल फॉर्म से ही अप्लाई करना इस पोर्टल के जरिये आसान हो गया हैं।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल-Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal Hindi
स्कीम का नाम Name of Scheme |
विद्या लक्ष्मी पोर्टल एजुकेशन लोन स्कीम |
घोषित
Announced by |
देश के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा |
कार्यान्वन की तिथि Launched Date | अगस्त 2015 |
मॉनिटर करने वाली संस्था (Monitored by) | एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
डिपार्टमेंट,डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन,एंड ह्यूमन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट |
ऑफिशियल पोर्टल (Official Portal) | vidyalakshmi@nsdl।co।in |
सम्पर्क (Contact number) | (022)24994200 |
फैक्स नंबर (Fax number) | (022)2497635 |

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन स्कीम पोर्टल की मुख्य विशेषताएं Key features of Vidya Lakshmi Education Loan Scheme
छात्रों को प्रोत्साहन देना और सशक्त बनाना– केंद्र सरकार का उदेश्य इस पोर्टल के माध्यम से उन छात्रों की आर्थिक सहायता करना हैं जो उच्च शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन वो आर्थिक रूप से इसके लिए सक्षम नहीं हैं।
लोन और स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करनाApply for loan and scholarship– अपने इच्छित कोर्स की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोर्टल पर अप्लाई करना होगा जिसमें या तो लोन मिलेगा या केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृति दी जायेगी।
vidyalakshmi portal
कवर होने वाले कोर्स की संख्या[Course List- इसपोर्टल की सहायता से अभ्यार्थियों को बहुत सारे कोर्सेज में शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लगभग 70 अन्य योजनाएं भी शामिल हैं।
एक एप्लीकेशन फॉर्मSingle application form – एक फॉर्म के ही माध्यम से ही अभ्यार्थियों को स्पेसिफिक क्रेडिट चुनने या स्कालरशिप फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। कॉमन एजुकेशनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म या CELAF एक यूनिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म हैं।
एप्लीकेशन की अधिकतम संख्या– प्रत्येक विधार्थी एक कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म से ही अधिकतम 3 बैंक के लिए आवेदन कर सकेगा। स्टूडेंट द्वारा दी गयी प्राथमिकता के आधार पर ही बैंक का चुनाव होगा।
एप्लीकेशन को डाउनलोड करना –जब इच्छुक अभ्यर्थी इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से किसी एक बैंक में एजुकेशन लोन सम्बन्धित आवेदन करता हैं तो बैंक में इसकी हार्ड कॉपी जमा करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। इसे भविष्य के लिए कंप्यूटर में डाउनलोड करके भी रखा जा सकता हैं।
गवर्नमेंट ग्रांट पोर्टल के साथ श्रेणीगत– बैंक और लोन स्कीम के बारे में डिटेल्स जानने के अलावा छात्र गवर्मेंट स्कॉलरशिप र्प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि गवर्मेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम को विद्या लक्ष्मी पोर्टल के साथ ही श्रेणी गत किया गया हैं।
एप्लीकेशन का स्टेटस देखनाChecking the status of the application– यह बैंकों की जिम्मेदारी हैं कि वो हर विधार्थी को क्रेडिट बिड फॉर्म के करंट स्टेटस बारे में जानकारी दे। अभ्यर्थी ये डिटेल्स सिर्फ लॉग इन करके ही प्राप्त कर सकता हैं।
शिकायत दर्ज करवाना-उपर दिए गए पॉइंट्स के अलावा अभ्यर्थी इस वेबसाइट का उपयोग इस सन्दर्भ में आ रही कोई समस्या या पूछताछ करने में भी कर सकेंगे।
विद्यालक्ष्मी लोन एप्लीकेशन फॉर्म Vidya lakshmi Loan Application Form
वो सभी अभ्यर्थी जो उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप या लोन पाना चाहते हैं, उन्हें इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://www।vidyalakshmi।co।in/Students/ उसके बाद CELAF के लिए रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। CELAF ही वो फॉर्म हैं जो कि इसमें भाग लेने वाले सभी बैंकों द्वारा निर्धारित किया गया हैं। इस एक लिंक से ही सभी सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेंगे।
पोर्टल के लिए कैसे अप्लाई करे How to apply for loan with the portal
यदि कोई छात्र CELAF फॉर्म या इससे सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी हासिल करना चाहता हैं तो वो इस लिंक पर क्लिक कर सकता हैंhttps://www।vidyalakshmi।co।in/Students/ (ऑथोराईजड़ ऑनलाईन लोकल)
जब एक बार पेज खुल जाए तो अभ्यर्थी को रजिस्टर मार्क की गयी टैब पर क्लिक करना होगा।
आप जैसे ही टैब पर क्लिक करेंगे,एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा,यह फॉर्म पोर्टल पर अकाउंट खोलने में अभ्यर्थी की सहायता करेगा।
vidyalaxmi portal
फॉर्म में छात्रों को कुछ सामान्य जानकारी भी भरनी होगी। एक बार सभी जानकारी भर देने के बाद केप्चा कोड को टाइप करन होगा फिर सबमिट का बटन दबाना होगा।
पोर्टल छात्र की सभी डिटेल्स को सफलतापूर्वक रजिस्टर कर देगा और पोर्टल पर अकाउंट खुल जायेगा। उसके बाद अभ्यर्थी को आईडी और यूनिक पासवर्ड दिया जाएगा।
Vidya Lakshmi Education Loan Scheme 2021
पोर्टल द्वारा दिए गए आईडी और पासवर्ड ही भविष्य में अभ्यर्थी के लोन एप्लीकेशन फॉर्म खोलने और पोर्टल में लॉग इन करने में मदद करेंगे।
अकाउंट के रजिस्ट्रेशन के बाद विधार्थी सही लिंक पर क्लिक करने और अपनी जरूरत के अनुसार लोन स्कीम को ढूँढ सकेगा।
अभ्यर्थी को यह कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन ना केवल एजुकेशन लोन को हासिल करने में मदद करेगी बल्कि इस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट को भरकर सभी बैंक तुरंत प्रतिक्रिया देंगे कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक स्टेंडर्ड फ़ारमैट में हैं।
स्कीम के अंतर्गत बैंक लिस्ट Bank List under the Vidya lakshmi Loan Scheme
अभी तक कई पब्लिक और निजी वितीय संस्थाओं ने स्पेशल एजुकेशन लोन आधारित पोर्टल के लिए अप्लाई और रजिस्टर किया हैं। केंद्र सरकार इस स्कीम के अंदर 22 कोर्सेज के लिए लोन को शामिल करेगी। पोर्टल में कौन से बैंक रजिस्टर हैं, उनके नाम जानने के लिए विधार्थियों को https://www।vidyalakshmi।co।in/Students/ लिंक पर जाना होगा।
ये बैंक अब तक पोर्टल को जॉइन कर चुके हैं-
आज आपने Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal Hindi 2021 | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल 2021 के बारे में जाना । इसके अलावा अन्य आवश्यक जानकारी के अलावा योजना के अंतर्गत पोर्टल इच्छुक अभ्यर्थी को केंद्र सरकार प्रदत स्कॉलरशिप (Central Government Sponsored Scholarship) प्राप्त करने या क्रेडिट स्कीम (Education Loan) की डिटेल प्राप्त करने में भी ये पोर्टल सहायता करेगी।
1 thought on “Vidya Lakshmi Education Loan Scheme 2021”