Web Mention क्या है? Web Mention Hindi Guide 2021

Web Mention क्या है? Web Mention Hindi Guide 2021

दोस्तों आपका सबसे पहले हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आशा करता हूं कि आप कुशल होंगे। आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहें है इसका मतलब है कि आप भी Blogging करते होंगे और यह जानना चाहते हैं कि Web Mention क्या है?Web Mention क्या है?

यदि आपको Web Mention क्या है? और आपके ब्लॉग के लिए Web Mention जरूरी क्यूं हैआदि के बारे में जानना है, तो आप बिलकुल सही जगह आए है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करने वाले हैं। 

Google के बारे में तो आप जानते हैं और आपको जरूर पता होगा कि Google सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है। इसका इस्तेमाल हर Country’s में किया जाता है। क्योंकि Google यूजर के Search Intent को समझकर उसे एकदम सही जानकारी Provide करता है।

लेकिन अगर हम Web Mention की बात करें तो यह एक तरीके से Internet पर संचार को सक्षम करता हैं। आपको यह भी बता दूँ कि Web Mention 12 जनवरी 2016 को W3C Working Draft के रूप में लॉन्च हुआ था।

लेकिन इसका मूल रूप IndieWebCamp Community में ही Develop हुआ था। जिसके 1 साल बाद 12 जनवरी 2017 को इसे W3C Working Draft को W3C Recommendation में बदला गया।

यह तो Web Mention के बारे में एक छोटा सा Intro था। इसके बारे में हम अभी विस्तार से जानेंगे। आपको इस Post को पूरा पढ़ना है तभी आप यह समझ पाएंगे की आखिर ये Web Mention होता क्या है? तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए यह जानते हैं कि Web Mention क्या हैऔर यह ब्लॉगर के लिए जरूरी क्यूं है?

Read Also: बैड बैंक क्या होता है? | What is Bad Bank in Hindi

Web Mention क्या है?

Web Mention Basically एक प्रकार का Backlink ही है लेकिन इसमें Dofollow और Nofollow Backlink की तरह किसी अन्य Site का Link नहीं दिया जाता।

इस तरह के Backlink यानी Web Mention में सिर्फ Publisher या Website के Owner के बारे में किसी Blog या Video में लिखा गया होता है या उनके पोस्ट से जुड़ी कुछ बातों का एक Paragraph और Sentence के रूप में वर्णन किया जाता है।

जानकारी के लिए बता दूं की Google का Crawler भी इस तरह के Backlink यानी Web Mention को Track नहीं कर पाता। यदि आपको अभी भी कुछ समझ नहीं आया तो घबराइये नहीं क्योंकि अब इसे एक Example के द्वारा मैं आपको समझने वाला हूं।

मान लीजिए की एक लड़का है जिसका नाम Raman  है और वह अपने Blog पर Google Adsense के बारे में एक आर्टिकल लिखता है।

उस आर्टिकल में वह मेरे Blog के बारे में थोड़ा Information लिखेगा लेकिन कोई Link नहीं देगा जैसे की “यदि आपको यह जानना है की Google Adsense Approve कैसे करें तब आप Google पर यह Search कर सकते हैं कि Google Adsense Approve कैसे करें – Loan and Money”।

क्योंकि वह मेरे ब्लॉग के बारे में लिख रहा है और मेरे ब्लॉग का नाम Loan and Money है। Loan and Money के बदले आपको अपने Blog का नाम लिखना है। इससे लोग Google से आपके Blog के बारे में Search करके आएंगे और यह Organic Traffic रहेगा।

आपके SEO में भी इससे काफी ज्यादा सहायता होगी और जो Post Rank नहीं कर रहा होगा वह भी धीरे धीरे Rank करने लगेगा।

Read Also: How to Earn Money Online Without Investment for Students in Hindi 2021

Web Mention जरूरी क्यों है?

अभी आपको यह तो पता चल ही गया है कि Web Mention क्या हैलेकिन अब मै आपको यह बताऊंगा कि Web Mention जरूरी क्यों है

Web Mention एक प्रकार का Backlink है जिसके चलते यह काफी ज्यादा काम आता है Website की Traffic को बढ़ाने में। देखा जाए तो Web Mention भी बाकि Backlinks की तरह ही काम करता है लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है।

अभी के समय में Web Mention बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योकि इसे Google के Crawler भी Crawl नहीं कर पाते और जब कोई Popular Site किसी दूसरे Website के Owner से सम्बन्धित Positive Information देती हैं तो इससे उस Website को Users का काफी ज्यादा Attention मिलता है।

Attention ज्यादा मिलने के कारण उसकी Website का Traffic बढ़ जाता है और यदि ट्रैफिक बढ़ा तो Earning भी तो बढ़ेगी ही। 

यदि आपका Youtube चैनल हैं, तो आप अपने Videos में अपने पोस्ट के बारे Web Mention कर सकते है और अगर Youtube चैनल नहीं है तो आपको किसी बड़े Website से वेब मेंशन के लिए संपर्क करना होगा। 

अगर वह न बोल देते हैं तो आप उनके वेबसाइट के लिए बिना पैसे लिए कुछ काम कर सकते हैं। जिसके बाद अगर उन्हे आपका काम पसंद आता है, तो वे आपके बारे में अपने किसी Post में जरूर लिखेगा। 

आपने जिस Website के लिए काम किया है उस Website का Monthly Traffic 1 लाख है तो उनमे से 10 से 20 हजार User तो Google से Search करके आपके वेबसाइट पर जरूर आएंगे। जिससे धीरे धीरे गूगल के नजरों में आपका वेबसाइट आने लगेगा और गूगल आपके वेबसाइट को रैंक करना शुरू कर देगा।

Read Also:  प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 में पंजीकरण (Registered) कैसे करें

Web Mention के फायदे और नुकसान क्या है?

मित्रो हर चीज के दो पहलू होते है अच्छा और बुरा। ठीक इसी प्रकार Web Mention के भी दोनों पहलू है फायदे और नुकसान, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। मैं आपको पहले इसके फायदे के बारे में बताऊंगा जिसके बाद नुकसान के बारे में। तो चलिए जानते है की Web Mention के फायदे क्या है-

फायदे – 

  • Web Mention Free में दी जाने वाली एक Backlink है, हम इसे High Quality Backlink भी कह सकते है।
  • Web Mention के जरिये जो Readers हैं उन्हे बड़ी आसानी से Followers में Convert किया जा सकता है।
  • लोग Google पर आपके Website को Search करेंगे जिससे Google के नजरों में आपकी Authority Build होगी और आपके सभी Post रैंक होने लगेंगे।
  • Web Mention के जरिए आप अन्य Bloggers के साथ काफी अच्छे Relationship भी Build कर सकते है। जिससे Future में अच्छे Conversion और Sponsored विज्ञापन मिलने के संभावनाएं बढ़ जाती है।
  • New Bloggers की हमेशा यही समस्या रहती है की उनके पोस्ट गूगल में Index नहीं होते। ऐसे में अगर वह High Quality Backlink बना लेते हैं तो उनके पोस्ट जल्दी जल्दी Index होने लगते है।
  • Web Mention के जरिए आप अपनी Website को बड़ी आसानी से Branded वेबसाइट में Convert कर सकते हैं।
  • Web Mention को Bounce Rate कम करने का जबरदस्त तरीका माना जाता है। सिर्फ Bounce Rate ही नहीं बल्कि इसकी मदद से CTR को भी Increase किया जा सकता है।

नुकसान –

  • आप यह तो जानते ही है की इसमें सिर्फ Bloggers के बारे जानकारी दी जाती है कोई Link नहीं दी जाती है। ऐसे में अगर जब कोई Visitors Google पर उस Blogger के बारे में Search करता हैं तब उन्हें यदि उसी नाम का कोई दूसरा Blogger मिल जाता है तो इससे वे Correct जगह जाने की बदले दूसरी जगह पहुँच जाते हैं।
  • कभी कभी कुछ Similarity के चलते सही ढंग से Conversion भी नहीं मिल पाता है।

Conclusion (Web Mention क्या है?)

Web Mention New Bloggers और छोटे Level के Website Owners के लिए काफी ज्यादा Useful साबित होता है। इसमें आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ता। बस आपको दूसरे Bloggers से अच्छे Relationship Build करना है।

तो दोस्तो यह था Web Mention क्या है? आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद है कि आपको Web Mention के बारे में पूरी Detail देना।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं अपने रीडर्स को सही से सही जानकारी सरल भाषा में Provide करूं ताकि उन्हें किसी और के ब्लॉग में जाने की जरूरत न पड़े इससे उनका काफी समय भी बचता है। 

अगर आपको अभी भी ऐसा लगता है कि इस Post में और सुधार करने की जरूरत है, तो आप हमे कमेंट करके अपनी राय बता सकते हैं। है अपने पोस्ट को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। 

साथ ही मेरा आपसे यह निवेदन है कि इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें ताकि उन्हें भी यह पता चल सके की Web Mention क्या है?

धन्यवाद!

1 thought on “Web Mention क्या है? Web Mention Hindi Guide 2021”

Leave a Comment