Youtube का मालिक कौन है ? Who is Owner of Youtube

Youtube का मालिक कौन है ? Who is Owner of Youtube

गूगल कंपनी (google company) youtube की  मालिक है। अर्थात यूट्यूब गूगल की एक subsidiary company है।  जबकि इसकी वर्तमान सीईओ (Chief Executive Officer) सुसान वोजसिकी (Susan Wojcicki) है। इन्होंने 5 फरवरी 2014 को इस पद को ग्रहण किया। वर्ष 2019 में इसका कुल revenue 15 बिलियन डॉलर था। जनवरी 2020 के Alexa Traffic Rank में यूट्यूब को दूसरा स्थान मिला है। Alexa Rank websites को पॉपुलरटी के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है।

भारत मे youtube कब लांच किया गया ?

यूट्यूब (youtube) एक विशाल video sharing platform है। वर्तमान समय मे google भले ही youtube की parent company है लेकिन इसे बनाने का श्रेय पेपल (paypal) के तीन कर्मचारियों चाड हर्ले (Chad  Hurley), स्टीव चैन (Steve Chen एवं जावेद करीम (Jawed Karim) को जाता है। इन तीनों ने मिलकर youtube की रचना 2005 में की थी। नवंबर 2006 में Google LLC ने $1.65 बिलियन में इस site को खरीद लिया। भारत मे youtube को 7 मई 2008 में लांच किया गया। इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया के San Bruno में स्थित है।

यूट्यूब पर पहला वीडियो कब अपलोड किया गया ?

Youtube की शुरुआत स्टार्टअप के रूप में Sequoia capital के $11.5 मिलियन के निवेश एवं Artis Capital Management के $8 मिलियन निवेश के साथ हुई थी। यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था। यह वीडियो Me at the zoo शीर्षक के साथ upload हुआ था इस वीडियो  में सह -संस्थापक जावेद करीम San Diego Zoo में दिखाई देते है। यह वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है एवं इसे देखा जा सकता है। इसी तरह 1 मिलियन views प्राप्त करने वाला पहला वीडियो Nike का विज्ञापन था जिसमें Ronaldinho थे।  Sequoia Capital के दोबारा $3.5 मिलियन के निवेश के चलते  youtube को 15 नवंबर 2005 को officially launch किया गया। इस समय तक इस साइट को एक दिन में 8 मिलियन views मिलने लगे थे। जुलाई 2006 तक यूट्यूब ने बहुत तरक्की कर ली थी एवं इस समय तक प्रतिदिन 65,000 नए videos अपलोड होने लगे थे एवं प्रतिदिन 100 मिलियन views भी आने लगे थे।

गूगल ने यूट्यूब को कब खरीदा ?

9 अक्टूबर, 2006 को गूगल ने घोषणा की कि उसने यूट्यूब को $1.65 बिलियन में खरीद लिया है। 13 नवंबर 2006 को यह deal फाइनल हो गयी। इसके बाद मार्च 2010 से  youtube पर कुछ content की फ्री स्ट्रीमिंग शुरू की गई जिसमें Indian premier league के 60 cricket match भी शामिल थे। वर्ष 2010 में यूट्यूब के co-founder Hurley ने CEO के पद से स्तीफा दे दिया। इनके बाद 29 अक्टूबर 2010 से 5 फरवरी 2014 तक Salar Kamangar ने सीईओ के पद को संभाला। Youtube की तरक्की के साथ uploaded videos भी बढ़ते गए। मई, 2011 तक प्रति मिनट 48 घंटे के नए videos upload होने लगे थे। फरवरी 2017 तक यह आंकड़ा बढ़कर 400 घंटे प्रति मिनट हो गया।

Read it also: कंप्यूटर का Full Form क्या होता है?

यूट्यूब अपने यूज़र्स को videos अपलोड करने, देखने, रेटिंग, शेयर, कमेंट, रिपोर्ट जैसी बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है। इस ऐप पर यूजर जनरेटेड एवं कॉर्पोरेट मीडिया की ढेर सारी videos उपलब्ध होती है। इस उपलब्ध कंटेंट में टीवी शो, शार्ट फिल्मस, म्यूजिक वीडिओज़, कुकरी वीडिओज़, मूवी ट्रेलर, एजुकेशनल वीडिओज़, लाइव स्ट्रीम्स, वीडियो ब्लॉगिंग, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म जैसा वृहद content उपलब्ध है। यूट्यूब का अधिकतर  कंटेंट  individuals द्वारा ही अपलोड किया जाता है, जबकि कुछ content CBS (Columbia Broadcasting System), BBC (British Broadcasting Corporation) ,Vevo, Hulu जैसे मीडिया कॉर्पोरेशन्स द्वारा भी प्रदान किया जाता है। यूट्यूब free video streaming के साथ कुछ subscription based कंटेंट भी प्रदान करता है। Paid content में  प्रीमियम चैनल्स, फ़िल्म रेंटल, यूट्यूब म्यूजिक एवं यूट्यूब प्रीमियम शामिल है।

Youtube Play Buttons कब मिलते हैं ?

यूट्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स को Creator Reward के तौर पर Youtube Play Buttons  प्रदान करता है। यह button सबसे प्रसिद्ध channels की पहचान है। जिन channels के 1 लाख या उससे ज्यादा subscribers होते हैं उन्हें Silver Play Button दी जाती है। इसी तरह एक मिलियन subscriber वाले चैनल को गोल्डन प्ले बटन, 10 मिलियन subscriber वाले चैनल को diamond play button एवं 50 million subscriber वाले चैनल को Custom Creator Award दिया जाता है। PewDiePie पहला youtuber था जिसने  18 दिसंबर 2016 को 50 million subscriber प्राप्त किये थे। इन्होंने custom creator play button को Ruby Play Button नाम दिया था।

Read it also: हुंडई किस देश की कंपनी है ? 

3 thoughts on “Youtube का मालिक कौन है ? Who is Owner of Youtube”

Leave a Comment